महिला दिवस में बालोद में किया गया वृद्ध महिलाओं का सम्मान

0
229

पूर्व जिला पंचायत सदस्य, आदिवासी नेता श्रीमती भुनेश्वरी ठाकुर ने महिला साथियों के साथ समाज को प्रेरणा देने वाली महिलाओं का साल श्रीफल फूल माला और कुकू चंदन से किया सम्मान

बालोद के शिकारी पारा में शिव मंदिर के प्रांगण में बालोद के उन 5 माताओं का सम्मान किया जिसने विषम परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए अपने घर,परिवार और अपने जवाबदारी को निभाते हुए आज यहां तक पहुंचे हैं, यह माताएं जिनका आज सम्मान किया गया समाज के हर कार्य में आगे रहती है अग्रणी रहती है
जिन विभूतियों का सम्मान किया गया उसमें अंशु साहू,कल्याणी कौशिक,चंद्रप्रभा गुप्ता चित्ररेखा देशमुख ,विसंती चंद्राकर है

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी ठाकुर ने बताया कि यह महिलाएं समाज के लिए प्रेरणादायक है जो मेहनत मजदूरी कर अपने जीवन का और अपने परिवार का पालन पोषण किया है इनमें से कुछ माताओं के सुपुत्र आज सरकारी नौकरी में है हमें लगा इनका सम्मान कर महिलाओं को बताना चाहिए की परिस्थितियों विपरित भी हो अगर महिलाएं ठान ले तो उनके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं

भाजपा नेता प्राची लालवानी ने कहा कि मन हर्षित और प्रफुल्लित है ऐसी महिलाओ का सम्मान करके दीनदयाल जी ने कहा था कि अंतिम व्यक्ति जब तक खुश नहीं होता तब तक यह संसार खुश नहीं हो सकता इसीलिए हम लोगों ने सोचा अंतिम पंक्ति की महिलाओं का हम स्वागत करें और आज हम अपनी टीम के साथ यहां उनका स्वागत करने आए हुए हैं और यहां आकर हमने महिला दिवस मनाया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

भाजपा नेत्री हितेस्वरी कौशिक ने बताया कि यह महिलाएं जनसंघ से लेकर आज तक ये और इनका परिवार भाजपा से जुड़ा हुआ है, और यह सब हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

इस महिला दिवस के सम्मान और स्वागत समारोह में शगुन गौतम, हितेश्वरी कौशिक रेखा यादव मंजू साहू गायत्री देशमुख व अन्य साथी व महिलाएं उपस्थित रहे |