जनपद सदस्य संजय बैस ने यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया

0
279

आज क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैस ने यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारम्भ किये कुसुमकसा एवम आस पास के लोगो को यूको बैंक गाँव से बाहर होने के कारण लोगो को परेशानी होता था उस परेशानी को समझते हुये जनपद सदस्य संजय बैस ने यूको बैंक के अधिकारियों से चर्चा कर कुसुम मार्केट के अंदर शाखा खोलने के लिये मांग किये थे उस मांग को जायज मानते हुए यूको बैंक ने अपनी ग्राहक शाखा की शुभारम्भ आज संजय बैस ने किया

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

शुभारम्भ के अवसर पर संजय बैस ने कहा कि मैं यूको बैंक के सभी अधिकारी कमर्चारी को धन्यवाद देता हूं जो क्षेत्र के लोगो के सुविधा को ध्यान रखते हुए ये शाखा की स्थापना किये सब से ज्यादा इसका लाभ बुजर्गो एवम व्यापारियो को मिलेगा उनको अब लम्बा दूरी तय करने की जरूरत नही होगी ग्राहक शाखा के मुख्य श्री सुरेंद्र मानिकपुरी जी को बधाई देते हुए लोगो को अच्छा सर्विस देने के लिये सुझाव दिए इस अवसर पर यूको बैंक के मैनेजर श्री सुनील जी व्यापारी संघ के श्री दिनेश जैन कमलकांत साहू नितिन जैन कलाम खान कमलेश सिन्हा योगेंद्र सिन्हा देवराज जैन नईम कुरैशी सहित ग्रामीण जन उपस्तित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png