आज क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैस ने यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारम्भ किये कुसुमकसा एवम आस पास के लोगो को यूको बैंक गाँव से बाहर होने के कारण लोगो को परेशानी होता था उस परेशानी को समझते हुये जनपद सदस्य संजय बैस ने यूको बैंक के अधिकारियों से चर्चा कर कुसुम मार्केट के अंदर शाखा खोलने के लिये मांग किये थे उस मांग को जायज मानते हुए यूको बैंक ने अपनी ग्राहक शाखा की शुभारम्भ आज संजय बैस ने किया

शुभारम्भ के अवसर पर संजय बैस ने कहा कि मैं यूको बैंक के सभी अधिकारी कमर्चारी को धन्यवाद देता हूं जो क्षेत्र के लोगो के सुविधा को ध्यान रखते हुए ये शाखा की स्थापना किये सब से ज्यादा इसका लाभ बुजर्गो एवम व्यापारियो को मिलेगा उनको अब लम्बा दूरी तय करने की जरूरत नही होगी ग्राहक शाखा के मुख्य श्री सुरेंद्र मानिकपुरी जी को बधाई देते हुए लोगो को अच्छा सर्विस देने के लिये सुझाव दिए इस अवसर पर यूको बैंक के मैनेजर श्री सुनील जी व्यापारी संघ के श्री दिनेश जैन कमलकांत साहू नितिन जैन कलाम खान कमलेश सिन्हा योगेंद्र सिन्हा देवराज जैन नईम कुरैशी सहित ग्रामीण जन उपस्तित थे |
