राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार

0
144

दल्लीराजहरा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुसार श्रीमती डॉ. प्रज्ञा पचौरी जी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के निर्देशन में तथा श्रीमती सुमन सिंह ध्रुव जी के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 14.11.2022 को बाल दिवस के अवसर पर

श्रीमती सोनी तिवारी व्यवहार न्यायाधीश दल्लीराजहरा द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल दल्लीराजहरा में विधिक जागरूकता शिविर एवं फैंसी ड्रेस, रंगोली, निबंध, कुर्सी दौड़ एवं विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपस्थित विद्यार्थी को न्यायाधीश महोदय के द्वारा Cyber Crime, IT act, ट्रैफिक से संबधित नियमों की जानकारी एवं नालसा के विभिन्न योजनाओं का जानकारी दिया गया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष अजय छाजेड़, स्कूल के प्राचार्य एवं स्कूल के शिक्षक व पीएलव्ही दीपक साहू उपस्थित रहे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home