महासमुंद – 11 क्विंटल गांजा जिसकी कीमत 2.20 करोड़ रुपये है, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है | आरोपी UP 81 CT 3412 गांजा भरकर ओडिशा से यूपी के अलीगढ़ ले जा रहे थे किसी को पता न चले इसलिए वे कटहल के निचे दबाकर ले जा रहे थे |

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांजा ओडिशा के मौलीमुड़ा के आसपास से गाड़ी में भरा गया है, जो नक्सली इलाका है । एसपी ने बताया कि महासमुंद की यह कार्रवाई पूरे छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है । पूछताछ के दौरान पता चला कि यूपी अलीगढ़ निवासी पवन बनिया नामक व्यक्ति ने ड्राइवर देवेंद्र सिंह पिता रमेश चंद्र, उम्र 30 वर्ष निवासी हीरपुर और गुड्डू पिता बलबीर सिंह, उम्र 25 वर्ष निवासी बढोना को ओडिशा भेजा था। सोमवार को जब पुलिस को मुखबीर से गांजा परिवहन होने की जानकारी मिली तो कोमाखान पुलिस ने टेमरी बॉर्डर पर गाड़ियों की जांच शुरू की। मुखबीर के बताए अनुसार जब यूपी पासिंग की उक्त गाड़ी आई तो पुलिस ने जांच की और उसमें से 11 क्विंटल गांजा बरामद किया गया।

