अबूझमाड़ क्षेत्र के मोटरसाइकिल गुरुजी देवेंद्र देवांगन को मिला नेशनल यूथ आइकन अवार्ड

0
249

वर्तमान में जब पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो समाज में कुछ ऐसे लोग भी है जिन्होंने अपने जज्बे और जुनून के बल पर समाज में बेहतर कार्य करते हुए समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। युथ फ़ॉर यूनीवर्सल एंड वोलिएंट्री एक्शन द्वारा ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें नेशनल यूथ आइकन अवार्ड 2021 दिया गया है। . छत्तीसगढ़. से इस अवार्ड के लिए . देवेंद्र देवांगन का चयन हुआ है। नेशनल यूथ आइकन अवार्ड 2021 समाज के उन युवाओं को समर्पित है जिन्होंने शिक्षा व समाज सेवा आदि क्षेत्रों में कार्य करते हुए एक नई मिसाल कायम की है ।

इसी तारतम्य में युथ फ़ॉर यूनीवर्सल एंड वोलिएंट्री एक्शन संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ की सबसे दूरस्थ अंचल नारायणपुर जिला के अबूझमाड़ क्षेत्र से लगा हुआ ज्ञान ज्योति प्राथमिक शाला कोडोली के शिक्षक देवेंद्र कुमार देवांगन का राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल यूथ आइकन अवार्ड लिए चयन किया गया है। विगत वर्षों से अपने नवाचार तथा कोरोनाकाल के दौरान राज्य शासन की महती योजना पढ़ाई तुम्हर द्वार के माध्यम से मोटरसाइकिल गुरुजी के रूप में पारा मोहल्ला क्लास का संचालन और नारायणपुर जिला में पालकों का मोबाइल नंबर लेकर टॉप पेरेंट्स टेलीग्राम ग्रुप का निर्माण कर बच्चों को ऑनलाइन क्लास के लिए सतत प्रेरित किया तथा वर्तमान कोराेना काल में भी मोहल्ला क्लास में बच्चों को कहानी पुस्तक प्रति सप्ताह ले जाकर देते हैं और उन्हें पढ़ाई के साथ राज्य के अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।शिक्षक देवेंद्र कुमार देवांगन के चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी आर मंडावी जी , राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्री भीमाशंकर रेडी, विकासखंड शिक्षाअधिकारी डॉ खेमेमेश्वर पानीग्राही, खंड स्रोत समन्वयक श्री अमर सिंह नाग,संकुल समन्वयक श्री अजय डेहरिया तथा संकुल के सभी शिक्षकों ने बधाई दिए।