पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत् मिली सफलता, 02 नक्सली गिरफ्तार

0
97

सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं अनुज कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी, द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 14.05.2021 को थाना कुरूषनार जिला बल की पुलिस पार्टी नक्सली आरोपी पतासाजी हेतु गुडरीपारा बासिंग की ओर रवाना हुआ था। ग्राम कोडोली पुलिया के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति झोला पकड़े दिखे, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ पर अपना नाम- 1. सुखदेव धु्रव पिता दसरू गोड़ उम्र 24 वर्ष जाति माडिया निवासी झारावाही थाना कुरूषनार (झारावाही जनमिलिशिया सदस्य) 2. लखनलाल नुरेटी पिता स्व.आयतू नुरेटी उम्र 27 वर्ष जाति माड़िया साकिन गुम्मा थाना कुरूषनार (झारावाही जनताना सरकार सदस्य) बताया। साथ में रखे झोला की तलाशी लेने पर सुखदेव ध्रुव से 01 नग प्रेशर कुकर आईईडी करीबन् 03 लीटर व लखन नुरेटी के झोला से बैटरी 08 नग, वायर करीबन् 12 मीटर ,सिरिन्ज 02 नग, डेटोनेटर 02 नग बरामद किया गया। सुखदेव धु्रव द्वारा दिनांक 10.04.2021 को कोसा सेन्टर टेकरी के पास आईईडी लगाने की घटना तथा लखन नुरेटी द्वारा दिनंाक 11.07.2020 को कोहकामेटा व किहकाड़ के बीच टेकरी के पास विस्फोट की घटना, जिसमें 01 गाय मारी गई व दिनांक 10.04.2021 को कोसा सेन्टर टेकरी के पास आईईडी लगाने की घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर दिनांक 14.05.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार नक्सली लखमू नुरेटी के विरूद्व पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा 10 हजार का ईनाम उद्घोषित किया गया था।