सड़क दुर्घटना में मृत 10 महिलाओं का दशगात्र और मृत्युभोज भतरा समाज कराएगा

0
230

जगदलपुर। गत 31 जनवरी की शाम ओडिशा के मुर्तावंडी के समीप सड़क दुर्घटना में मृत कलचा की 10 महिलाओं का दशगात्र और मृत्युभोज भतरा समाज कराएगा। उक्ताशय की जानकारी भतरा समाज विकास परिषद के पदाधिकारियों ने दी है। यह कार्यक्रम शुक्रवार 12 फरवरी को भतरापारा कलचा में आयोजित किया गया है।
बता दें कि भतरापारा कलचा की 25 महिलाएं और कुछ बच्चे पिकअप में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने मुर्तावंडी ओडिशा गई थीं। मृत्युभोज पश्चात जब महिलाएं कलचा लौट रही थीं तभी तब मुर्तावंडी के पास ही एक मोड़ में पेड़ से टकराने और वाहन के पलटने से घटनास्थल पर नौ महिलाओं की मृत्यु हो गई थी। वहीं 12 महिलाओं को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज डिमरापाल लाया गया था। एक फरवरी को कलचा में एक ही जगह नौ महिलाओं का अंतिम संस्कार किया गया था। एक महिला की मौत घटना के दो दिन बाद हो गई थी। इस तरह मृतकों की संख्या 10 हो चुकी है। भतरा समाज विकास परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि एक ही दुर्घटना में एक साथ एक ही पारा के 10 महिलाओं की मौत भतरा समाज के लिए बड़ी दुखद घटना है। इसलिए हाटगुड़ा स्थित सामाजिक भवन में आपात बैठक कर भतरा समाज ने निर्णय लिया है कि सड़क दुर्घटना में मृत कलचा की मृत सभी 10 महिलाओं का दशगात्र और सामूहिक मृत्युभोज भतरा समाज निपटाएगा। यह शोक कार्यक्रम शुक्रवार 12 फरवरी को कलचा में रखा गया है। समाज प्रमुखों ने समाज के लोगों को दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हो कर सहयोग करने की अपील की है। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की गई है कि सड़क दुर्घटना में मृत महिलाओं के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए तथा उनके बच्चों की शिक्षा – दीक्षा का दायित्व भी छत्तीसगढ़ सरकार उठाए, ताकि इन विपन्न परिवारों को संबल मिल सके।