- राशन दुकान में धारदार हथियार से की गई हत्या
जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के उसूर में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता और पूर्व उप सरपंच तिरुपति भंडारी की हत्या कर दी। तिरुपति ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रहे हैं।
जानकारी के अनुसार घटना आज शाम 4 बजे के आसपास उसूर के राशन दुकान में हुई है। नक्सलियों की इस वारदात से उसूर में दहशत का माहौल है। सूत्रों ने बताया कि पहले भी तिरूपति भंडारी नक्सली धमकी मिलने से वह अपना गांव छोड़कर बीजापुर में रहने लगे थे। कांग्रेस नेता तिरूपति भंडारी उसूर ब्लाक के मारुड़बाका के निवासी थे। शनिवार दोपहर हुई घटना की जानकारी मिलते ही उसूर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कर तिरुपति भंडारी के शव को अपने कब्जे में ले लिया। बीजापुर एसपी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार अज्ञात लोगों ने तिरुपति भंडारी की धारदार हथियार से हत्या की है। इस घटना की उसूर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इस घटना को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिये जाने की संभावना जताई गई है।