बस्तर पुलिस द्वारा Take Back of Your Property अभियान चलाया गया

0
263

अभियान अन्तर्गत मोबाईल सम्पत्ति स्वामी के सुपूर्द किया गया

207 नग मोबाईल सामग्री सुपूर्द किया गया

पूर्व में भी 200 से अधिक मोबाईल, सोने का चैन, मोटर सायकल करीब 30 लाख रूपये मूल्य की सम्पति सुपूर्दनामा पर दिया गया था

सुपुर्द मोबाइल की कीमत लगभग 25,00,000. रूपये से अधिक है

बस्तर जिले में अलग अलग जगहों से मोबाईल गुमने की शिकायत सायबर सेल थानों एवं पुलिस कार्यालय में मोबाईल धारको के द्वारा किया जा रहा था । जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक जगदलपुर दीपक कुमार झा अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में सायबर सेल के माध्यम से गुम मोबाईल को मोबाईल धारको को वापस दिलाने के संबंध में Take Back Of your Property अभियान चलाया गया है जिसके तहत सायबर सेल जगदलपुर के माध्यम से 207 नग मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25,00,000. रूपये से अधिक है आज दिनांक 01-06-2021 को पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं उप पुलिस अधीक्षक आदित्य पांडेए थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा की उपस्थिति मे मोबाईल धारको को सुपुर्दनामा पर दिया गया है । इससे पूर्व भी पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा विशेष रूचि लेकर Take Back of Your Property अभियान चलाकर लगभग 200 से अधिक गुम हुये मोबाईलों सोने का चैन, मोटर सायकल जुमला किमत करीब 30 लाख रूपये की सम्पति को सायबर सेल जगदलपुर के माध्यम से बरामद एवं थानों में अपराधिक प्रकरण में जप्त किया गया था, संबंधित मोबाईल धारको सम्पत्ति स्वामी को सुपुर्द किया गया था।

सुपुर्द में की गई सम्पत्ति
मोबाईल.207 नग ।
अनुमानित कीमत . करीब 25,00,000. रूपये

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी .

उप निरी0 . अरुण नामदेव
आरक्षक . मौसम गुप्ता गौतम सिन्हा लोमेश दीवान
कष्णा सावडे धर्मेन्द्र ठाकर रवि कुमार म.आर सगरो सलाम म.आर प्रतिभा सोरी एवं दीपक कुमार ।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg