जिलाध्यक्ष शर्मा ने शासकीय विभागों में होने वाले कलाकृति में बस्तर के प्रतिभावान चित्रकार मूर्तिकार संघो को आगे अवसर मिलने का दिया आश्वासन.
बस्तर एक बीहड़ अंचल है और इन वादियों में कई प्रतिभाएं छुपी हुई हैं अब उन्हें अवसर देने की जरूरत…..
स्थानीय चित्रकारों व मूर्तिकारों ने राजीव के सामने रखी मांग ठेकेदारी प्रथा पर लगे विराम, स्थानीय युवकों को मिले काम.
जिलाध्यक्ष राजीव ने कहा कि बस्तर के मूर्तिकार पिछले कई वर्षों से कला के कार्य में समर्पित हैं तथा ईमानदारी के साथ अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करते हुए जन जागरण में कार्य कर रहे हैं इसी कार्य से उन सभी कलाकारों का जीवन यापन चलता है श्री शर्मा ने उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी मांगों पर चर्चा कर प्रशासन के सामने रखने की बात कही उन्होंने कहा वैसे भी बस्तर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ कि जो भी मांगे हैं वह वास्तविक हैं उनकी मांगो का हम सम्मान करते हैं तथा उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर अवश्य दिया जाएगा क्योंकि पिछले 2 वर्ष कोरोना काल के कारण देश-दुनिया सहित छत्तीसगढ़ राज्य विषम परिस्थितियों का सामना कर रहा था तथा कठिनाइयों के दौर से गुजर रहा था ऐसी स्थिति में बस्तर के चित्रकार मूर्तिकार संघ को अवसर नहीं मिल पाया मगर आने वाले समय में उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर अवश्य मिलेगा निश्चित रहे और भूपेश सरकार पर भरोसा रखें।