बकावंड जनपद पंचायत के अधिकारी जो न करें, कम है

0
293
  • एक सुलभ शौचालय का नहीं कर पा रहे रख रखाव

बकावंड विकासखंड बकावंड में जो न हो, कम है। शासकीय निर्माण कार्यों में गड़बड़ी हो या ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने मे कोताही, सभी मामलों मे विकासखंड के अधिकारी, सरपंच सचिव हमेशा आगे रहते हैं। स्वच्छ भारत मिशन अभियान की भी धज्जियां उड़ाने में यहां के अधिकारी कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं।

विकासखंड मुख्यालय बकावंड के तहसील परिसर में सुलभ शौचालय में व्याप्त गंदगी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा बकावंड ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव की लापरवाही की पोल खोल रही है। गंदगी के कारण तहसील कार्यालय में आने वाले ग्रामीण बेहद नाराज नजर आ रहे हैं।तहसील परिसर में आएदिन ग्रामीणों की शिकायत रहती है कि यहां के सुलभ शौचालय की साफ सफाई नहीं कराई जाती है। लघुशंका व शौच करने के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता है। जिससे उनके कार्य में रुकावट आती है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द सुलभ शौचालय की साफ सफाई कराई जाए। अन्यथा नहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मामले की शिकायत की जाएगी। सुलभ शौचालय की टॉयलेट की सीट भरी रहती है। यूरिनल भी कचरे और बदबू से भरा हुआ है। पानी की व्यवस्था नहीं है। निर्माण में बरती गई लापरवाही के कारण गंदगी की निकासी नहीं हो पा रही है। लोगों ने परेशान होकर सुलभ शौचालय का उपयोग करना बंद कर दिया है। एक अति महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तर में ऐसी अव्यवस्था के चलते स्वच्छ भारत अभियान की दुर्गति हो रही है।