जुआ खेलते धराए जिला शिक्षा कार्यालय के बड़े बाबू

0
92
  •  जिला शिक्षा कार्यालय के सामने जमाए बैठे थे फड़
  • बड़े बाबू धर्मेंद्र झाली समेत 5 जुआरी हुए थे गिरफ्तार

जगदलपुर शहर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने जुआ खेल रहे पांच जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए जुआरियों में जिला शिक्षा कार्यालय के बड़े बाबू धर्मेंद्र कुमार झाली भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21610 रूपए नकदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 03 (2) छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।

जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों में अरूण कुमार चौबे पिता कमलापति चौबे उम्र 40 साल निवासी गांधीनगर वार्ड जगदलपुर, बुधेश्वर ठाकुर पिता शिवराम ठाकुर उम्र 40 साल निवासी ग्राम आसना, धर्मेंद्र कुमार झाली पिता स्व. मधुसूदन झाली उम्र 45 साल निवासी नयापारा जगदलपुर, बालमुकुंद रथ पिता स्व. वासुदेव रथ उम्र 63 साल निवासी आडावाल जगदलपुर

और हरीश कुमार पाठक पिता स्व. जेपी पाठक उम्र 61 साल निवासी संजय गांधी वार्ड जगदलपुर शामिल हैं। इनमें से धर्मेंद्र कुमार झाली जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बस्तर जगदलपुर में बड़े बाबू हैं। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा अपराधी तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 20 नवंबर को पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शहर के हाता ग्राऊंड के बाजू में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने छापा मारकर जुआरियों को धर दबोचा। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया। रेड की कार्रवाई के दौरान मौके पर 5 जुआरी जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े गए। रेड की कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में निरीक्षक सुरेश जांगड़े, उप निरीक्षक लोकेश्वर नाग, प्रधान आरक्षक अनिल कन्नौजे व संजीव मिंज, आरक्षक युवराज सिंह ठाकुर, धनंजय बघेल व आशीष ठाकुर शामिल थे।