जमकर गरजे, खूब बरसे सांसद संतोष पाण्डेय, किया प्रधानमंत्री के योगदान का यशोगान

0
29
  •  आपदा प्रबंधन अधिनियम में संशोधन पर रखी शानदार ढंग से अपनी बात 

अर्जुन झा

जगदलपुर लोकसभा में बुधवार को राजनांदगांव के भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय जहां विपक्ष पर जमकर गरजे और खूब बरसे, वहीं आपदाओं पर नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदमों का दिल खोलकर यशोगान किया।

पर आज लोकसभा सदन में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में संशोधन अधिनियम 2024 पर चर्चा में भाग लेते हुए सांसद संतोष पाण्डेय ने संसोधन अधिनियम 2024 के समर्थन में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि हमने केरल में आई आपदा के दौरान वायनाड के तबके सांसद और मौजूदा सांसद की भूमिका देखी है। मगर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमारा देश आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। कोरोना संकट के दौरान में जिस तरह भारत व देशवासियों ने अपना सामर्थ्य दिखाया वह मोदी जी और भाजपा सरकार की दूरदर्शिता से ही संभव हुआ है।डॉक्टर्स और अन्य कोरोना वारियर्स के उत्साह वर्धन एवं सम्मान की पहल का मजाक उड़ाने वाले लोगों को देश के सामर्थ्य पर भरोसा नहीं है, वे विदेश से वैक्सीन मंगाने की हिमायत करते रहे। जबकि हमारे प्रधानमंत्री जी ने लोकल फॉर वोकल को प्रोत्साहित करते हुए देश में ही वैक्सीन बनाने पर न सिर्फ जोर देते रहे बल्कि उसे करके भी दिखा दिया। तब भी हमारे विपक्ष के साथी देश में बने वैक्सीन की विश्वस्नीयता पर उंगली उठाने से नहीं चूके। जबकि कई देशों ने हमसे यह वैक्सीन मंगवाई। श्री पाण्डेय ने शेरो शायरी और कविताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवटता का जमकर गुणगान किया। उन्होंने कहा कि जल से, थल से, आकाश से, वायु से, अग्नि से हर तरह की विपदा आपदा पर नियंत्रण तथा राहत एवं बचाव के कार्य में हमारी सरकार ने समय रहते प्रभावी कदम उठाए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते भी मोदी जी ने देश के किसी भी कोने में आई आपदा में मदद के लिए हाथ बढ़ाए। कोरोना की महामारी से पूरा विश्व पीड़ित था, तब भारत ने आत्म संयम का जो परिचय दिया, वह पूरी दुनिया के लिए नजीर बन गया है।इस मामले में आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मानती है, मगर हमारे अपने ही कुछ लोग इसमें भी मीन मेख निकालने से नहीं चूकते। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी यह नहीं देखते कि आपदा से भाजपा शासित राज्य पीड़ित है, या कांग्रेस शासित या फिर किसी और दल के शासित, उनकी पहली प्राथमिकता होती है पीड़ितों को सहायता पहुंचाना। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत ने आपदाओं की पूर्व सूचना एवं उन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बेहतरीन तकनीक हासिल कर ली है। ऐसा काम जीवट, लगनशील और समर्पित जनप्रतिनिधि ही कर सकता है। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि यह जो संशोधन विधेयक लाया गया है, वह समग्र दृष्टिकोण से परिपूरित है और मैं इसका सनार्थन करता हूं।