- ग्रंथालय में हुआ भव्य साहित्यिक आयोजन
जगदलपुर लाला जगदलपुरी जिला ग्रंथालय के अध्यक्ष कलेक्टर हरिस एस व सचिव जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के मार्गदर्शन मे योगेंद्र पांडे की अध्यक्षता में लाला जगदलपुरी की 105वीं जयंती मनाई गई। यह कार्यक्रम लालजी के साहित्यिक योगदान पर समर्पित था।
इस अवसर पर योगेंद्र पांडे, यशवर्धन राव, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी और महापौर सफ़ीरा साहू अतिथि थे। कार्यक्रम में भोपाल से पधारे रामाराव वामनकर विशेष रूप से उपस्थित थे। वे दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय भोपाल मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हैं। लालाजी की हस्तलिखित रचनाओं की मूल प्रति संग्रहालय को सौंपी गई।लाला जी की रचनाओं को लिपिबद्ध कर चार पुस्तकों में संजोया गया है। विनय कुमार श्रीवास्तव ने इनका संपादन किया है। इन पुस्तकों का विमोचन शहर के साहित्यिक संगठनों छत्तीसगढ़ साहित्य समिति, साहित्य भारती और कादम्बरी संस्था व ग्रंथालय के छात्र छात्राओं के बीच किया गया। हाल ही में छत्तीसगढ़ पीएससी एग्ज़ाम में चयनित लाइब्रेरी के छात्र मुन्ना कश्यप और उदय कुमार का सम्मान जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के हाथों किया गया गया। साथ ही साथ बस्तर के साहित्यकारों द्वारा पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
धर्मपाल सैनी, योगेंद्र मोतीवाला, सुषमा झा, पूर्णिमा सरोज, मोहिनी ठाकुर, नरेंद्र पाढ़ी, कर्मजीत कौर, ख़ुदरेजा ख़ान, सुभाष पांडे, सुभाष श्रीवास्तव, श्री गौड़ और विजय सिंह ग्रन्थालय की कवियित्री छात्राएं उज्जैनी सेठी, पूजा ठाकुर साहित्यकारों का सम्मान व काव्य गोष्ठी लाला जी के जीवन का संस्मरण प्रस्तुत किया गया।
ग्रंथालय प्रभारी अखिलेश मिश्रा व संजय झा व अन्य साहित्यकार इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।