अवैध शराब बिकी परिवहन करने वाले 03 आरोपी के विरूध्द कार्यवाही

0
581

बालोद देशी शराब दुकान से अवैध रूप से अधिक मात्रा में देशी शराब अवैध रूप से लाभ कमाने के उद्देश्य से ले जा रहे हैं कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव, के मार्गदर्शन श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी बालोद नवीन बोरकर के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना बालोद के स्टॉफ के द्वारा दिनांक 11.07.2023 को अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे आरोपी साहिल खान पिता सफी खान उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 11 जवाहर पारा बालोद थाना व जिला बालोद के कब्जे से घटना स्थल ग्राम भेड़िया नवागांव बाजार चौक के पास से 35 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 6.300 बल्क लीटर कीमती 2800 रू एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा. सुपर स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 24 आर 6937 व आरोपी प्रमोद ईसाई पिता मुकेश ईसाई उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 07 गंजपारा बालोद थाना व जिला बालोद घटना स्थल ग्राम भेड़िया नवागांव तालाब के पास मेनरोड पर आरोपी के कब्जे से 35 पौवा देशी प्लेन शराव कुल मात्रा 6.300 बल्क लीटर कीमती 2800 रू तथा दिनांक 13.07.2023 को आरोपी चैनसिंग साहू पिता कंवल सिंह साहू उम्र 33 वर्ष साकिन निपानी थाना व जिला बालोद के कब्जे से घटना स्थल निपानी बाजार चौक पुल के पास 116 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 20.880 बल्क लीटर कीमती 9280 रू जप्त कर तीन प्रकरण में उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं ।