बीजेपी के नेता झूठ बोलकर भ्रम फैलाने में हैं एक्सपर्ट : बेंजाम

0
74
  • सेवा सहकारी समिति की आमसभा में शामिल हुए चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम

लोहंडीगुड़ा चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम 14 जुलाई को लोहंडीगुड़ा विकासखंड की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित द्वारा आयोजित आमसभा में शामिल हुए। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक राजमन बेंजाम ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा होने के नाते किसानों का दर्द समझता हूं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों एक भी दाना बेकार नहीं जाने देगी। किसान भाईयों द्वारा मेहनत से उपजाए गए पूरे धान की खरीदी करेगी। इस वर्ष से हमारी सरकार ने 2600 रु. प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदना शुरू किया है।आने वाले समय में हमारी सरकार 2800 रु. प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेगी।

बेंजाम ने कहा कि बीजेपी के नेता आज धान खरीदी के लिए केंद्र सरकार पैसा दे रही है कहकर किसानों के बीच भ्रम फैला रहे हैं।किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदने पर भी इनको परेशानी होती है। हमारी कांग्रेस सरकार अपने पैसों से किसानों का एक एक दाना खरीद रही है। श्री बेंजाम ने कहा कि बिना केंद्रीय मदद के भूपेश बघेल सरकार किसानों के हित में काम करती आ रही है। एक भूपेश बघेल सरकार ही है, जो सीधे किसानों तक पैसा पहहुंचाने का काम कर रही है। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा वापस मांगकर किसानों को अपमान कर रही है। इस दौरान अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा सोसाइटी लक्ष्मण पटेल, बलराम मांझी, संतोष कश्यप, टंकेश्वर भारद्वाज, घनश्याम खापर्डे, भालू बघेल, सुकालू राम, पीलू राम ,बावड़ा, बोला एवं अन्य किसान उपस्थित थे।