चर्च में नए साल की प्रार्थना

0
22

जगदलपुर मसीह समाज द्वारा इस भी नए वर्ष का जोशो खरोश से स्वागत किया गया।इस संबंध में मसीह समाज लाल चर्च के प्रवक्ता रत्नेश बेंजामिन ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को बीते वर्ष भर जो प्रभु ने हमको आशीष दी थी हर एक प्रकार की दुर्घटना परेशानी मुसीबत विपत्ति लाचारी से बचाया उसकी गवाही देने के लिए लाल चर्च की वॉच नाइट की आराधना रात्रि 9 बजे प्रारंभ हुई समाज के लोगों ने 2023 में ईश्वर ने हमारी जो हिफाजत की उसका गवाही बनकर उसे बयां किया गया। कौन-कौन सी दुर्घटना परेशानी से बचाया उसकी गवाही चर्च के अंदर दी गई और बताया गया कि किस रूप में यीशु मसीह ने हमारी हिफाजत की। रात्रि 12 बजे चर्च के अंदर रेव्ह डॉ. एस सुना ने वर्ष के अंतिम दिन को विदा कर नए साल का स्वागत करते हुए अपनी प्रार्थना में सबकी हिफाजत तथा नए वर्ष में सबको उत्तम रीति से स्वस्थ एवं सकुशल बचाए रखने के लिए प्रभु से प्रार्थना की। उसके पश्चात चर्च परिसर में नए साल का केक काटकर चर्च सदस्यों के साथ जोर-शोर से नए वर्ष का आगाज किया गया। केक खिलाकर एक दूसरे को नए वर्ष की बधाई दी गई। नए साल की आराधना चर्च भवन में की गई। आराधना का संचालन रेव्हरेंट डॉ. एस सुना ने किया। वक्ता रेव्हरेंट लॉरेंस दास ने नए वर्ष में चर्च के लोगों की सलामती के लिए मसीह समाज, चर्च के लोगों, बस्तर जिले, छत्तीसगढ़ के लिए अमन चैन की खुदा से दुआ मांगी। चर्च समाप्त होने के पश्चात सब लोगों ने बाहर में एक दूसरे को नए वर्ष की बधाई दी।