जिला किसान मोर्चा जि बालोद द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर आओ एक पेड़ लगाएं का प्रारंभ आज किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी व किसान मोर्चा के कार्यकर्ता गण द्वारा अपने घर व आसपास में एक पौधा लगाकर किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपना सेल्फी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया ताकि अन्य पर्यावरण प्रेमी इससे प्रेरणा ले सके इस संबंध में जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहू ने बताया कि किसान मोर्चा जिला बालोद द्वारा एक छोटा सा प्रयास आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जल जंगल जमीन जानवर व जन को बचाने हेतु यह अभियान चालू की गई है जो आगे भी जारी रहेगी |
अभी जिला व मंडल स्तर पर वृहत रूप से यह अभीयान चलाया जाएगा जिसमें जिले भर में लगभग 10000 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है |
जिला उपाध्यक्ष लीलाराम सोंनबोईर ने कहा की आज एक पेड़ का संकल्प लेकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए मेरे द्वारा भी पौधारोपण का कार्य किया है जिसकी देखभाल मैं स्वयं करूंगा |
जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कहा कि आज इस करो ना काल ने ऑक्सीजन का महत्व बता दिया है अतः हम किसान मोर्चा के माध्यम से लोगों को जागरूकता करके पेड़ लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है |
जिला महामंत्री मनोहर सिन्हा ने कहा कि आज मैं कोविड सेंटर में हूं और पार्टी के आदेश अनुसार सामाजिक सरोकार का निर्वहन करते हुए मैं भी एक पौधा लगाया हूं निश्चित है हम सब एक एक पौधा लगाने का संकल्प लें ताकि पर्यावरण संवर्धन सार्थक हो |
इस अभियान में प्रदेश कार्य समिति सदस्य चेमन देशमुख सोमेश साहू पुष्पेंद्र चंद्राकर नागेंद्र चौधरी जिला उपाध्यक्ष मदन साहू रमेश सोनवानी लीलाराम सोंनबोई महामंत्री हेमंत साहू मनोहर सिंह मंत्री गण टिकेश्वर पांडे विजय सोनकर कोषाध्यक्ष रोमन सोनकर डॉक्टर लक्ष्मी कांत साहू अनिल साहू भूपत हटीला मंडल अध्यक्ष गन पन्ना साहू मतेंद्र वैष्णो उमेश विश्वकर्मा शशिकांत साहू टीकाराम निषाद विश्वकर्मा जनपद सदस्य सदस्य हरीश चंद्र साहू संदीप साहू सांसद प्रतिनिधि संदीप लोढ़ा पंकज चौधरी सोमेंद्र साहू सौरभ नीलम निर्मलकर प्रमोद यादव राजा यादव टीका राम साहू एवं इसके साथ ही राकेश द्विवेदी भाजपा मंडल महामंत्री दल्लीराजहरा ने भी वृक्षारोपण कर अपनी सहभागिता प्रदान की |