बस्तर को मिले 15 हजार पीएम आवास, मंत्री केदार ने जताया पीएम मोदी और सीएम साय का आभार

0
13
  •  नक्सल उन्मूलन के लिए साय सरकार की पहल 

जगदलपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 15 हजार नए आवासों की स्वीकृति दी है। वनमंत्री केदार कश्यप ने केंद्र सरकार द्वारा आवास स्वीकृत किए जाने पर एक बयान में कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मोदी सरकार का यह कदम बस्तर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

वनमंत्री केदार ने बस्तर वासियों की ओर से पीएम श्री मोदी और विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले पीड़ित परिवारों और आत्म समर्पण कर चुके नक्सलियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में डबल इंजन सरकार की यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन परिवारों के लिए सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है। वनमंत्री ने कहा कि नक्सल पीड़ित परिवारों और आत्मसमर्पित नक्सलियों को बेहतर जीवन देने के लिए विष्णुदेव साय की सरकार कृत संकल्पित है।