प्राइवेट विद्यार्थियों का जनभागीदारी शुल्क व प्रायोगिक शुल्क माफ हो – एबीवीपी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रेखचंद जैन व प्राचार्या को सौंपा ज्ञापन

0
277

जगदलपुर- कोरोनकाल में हुए लॉकडाउन से हुए आर्थिक संकट को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग की है शासकीय काकतीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में प्राइवेट के परीक्षार्थियों से इस वर्ष जनभागीदारी शुल्क व प्रायोगिक शुल्क न लिया जाए इस मांग को लेकर शनिवार को जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन व महाविद्यालय प्राचार्या से मिलकर ज्ञापन सौपा।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

अभाविप नगर मंत्री अतुल राव ने बताया कि पूरा विश्व आज कोरोना महामारी से लड़ रहा है बस्तर भी इससे अछूता नहीं है लंबे समय से बस्तर में लॉकडाउन होने के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति वैसे ही ठीक नहीं है साथ ही साथ इस वर्ष कोई भी कक्षा ऑफलाइन नहीं लगी है और सभी परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से होनी है ऐसे में प्राइवेट परीक्षार्थियों से जनभागीदारी शुल्क व प्रायोगिक शुल्क लेना समझ से बाहर है। कोरोना काल को देखते हुए इस वर्ष प्राइवेट परीक्षार्थियों से जनभागीदारी शुल्क व प्रायोगिक शुल्क छात्रों से ना लिया जाए या तो कम किया जाए। इस विषय में आज विद्यार्थी परिषद ने स्थानीय विधायक व प्राचार्या को ज्ञापन सौपा है, अगर विद्यार्थी परिषद कि मांग पूरी नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद छात्रों के हित में महाविद्यालय में आंदोलन करेगी।

इस दौरान नगर सहमंत्री गजेंद्र बघेल, कार्तिक जैन, विकास पांडे, विपुल मंडल, ऋषि राज उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg