कलेक्टर द्वारा कालाबाजारी करने पर पकड़ आने वाले को की दुकान सील करने का आदेश एवं दुकानदार को गिरफ्तारी

0
1217

वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल में संक्रमण को रोकने हेतु प्रशासन प्रयासरत है जिसके कारण ट्रांसपोर्ट की सुविधा बाधित हो रही है और तय समय पर सामान न पहुँच पाने या देरी हो जाने की वजह से व्यापारी वर्ग ज्यादा कमाने के चक्कर में इसका गलत फायदा उठा कर दोगुने तिगुने दाम में बेच रहे है जैसा कि प्रतिबंधित सामग्री गुटखा, सिगरेट, तम्बाकू आदि |
ऐसी ही खाद्य पदार्थ नमक पर अफवाह आई कि नमक कि कालाबाज़ारी कर उसे अधिकतम कीमत में बेचा जा रहा है और कलेक्टर द्वारा जांच के आदेश दिए गए कि कालाबाजारी करने पर पकड़ आने वाले को की दुकान सील करने का आदेश एवं दुकानदार की गिरफ्तारी, आनन् फानन में जहा से शिकायत आई वहा जाकर इसकी जांच की गई तो पता चला कोरी अफवाह साबित हुई |
इस अफवाह से लोगो को फायदा जरूर होगा अब कोई भी व्यापारी खाद्य पदार्थ की कालाबाजारी या अधिक कीमत पर बेचने की कोशिश नाकाम अवश्य होगी |