ग्राम सुरडोंगर – न्याय की आस में पीड़ित परिवार दर-दर भटकने को मजबूर, परिवार समेत पहुंचे डौंडी थाने, देखें विडियो

0
926

बालोद – बालोद जिले में मानव समाज को शर्मसार करने वाली घटना जिसमें ग्राम के प्रमुख सरपंच एवं दबंगई ग्रामीणों के चलते लाठी डंडे एवं लात घुसे से मार-मार कर परिवार को बेघर कर घर को तोड़ दिया गया यह मामला 30 जनवरी को डौंडी ब्लाक के ग्राम सूरडोंगर का है |

प्रशासन द्वारा दिनांक 22.02.2022 को ग्राम सुरडोंगर में दोनों पक्षों के बीच आपसी समन्वय बनाया एवं पीड़ित गणेशराम के परिवार को जमीन दिलाने के लिए ग्रामवासियों को सहयोग देने में आपसी सहमति बनाई गई। किन्तु प्रशासन द्वारा किये गए सहमति को लेकर पीड़ित ने कहा कि उसके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सहमति नहीं दी गई है और कहा कि किस बात की सहमति उसके एवं परिवार के साथ जिस प्रकार का अत्याचार किया गया उसके लिए तो प्रशासन को सरपंच पंच एवं घटना में शामिल लोगों पर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए किन्तु अब तक उनके साथ न्याय नहीं हुआ है और न्याय की आस लिए पीड़ित गणेशराम अपनी पत्नी एवं बच्चों समेत भूखे प्यासे डौंडी थाना जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े | डौंडी थाना पहुँच पीड़ित गणेशराम द्वारा थाना प्रभारी से मांग की गई है कि जब तक सरपंच, पंच एवं अन्य ग्रामीणों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती तब तक पीड़ित अपने परिवार के साथ थाने में डटे रहेंगे |

पीड़ित परिवार द्वारा इस प्रकार किये जा रहे मांग पर प्रशासन द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है | लगभग महीने भर से पीड़ित अपने परिवार के साथ दर दर भटकने को मजबूर है किन्तु प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की पीड़ित के लिए संवेदनशीलता दिखाई नहीं पड़ती |

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

पीड़ित आर्थिक तंगी की वजह से पिछले कई सालों से आवासहींन होने की वजह से गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर श्मशान घाट के पास  दो कमरों का झुग्गी झोपड़ी बना कर अपने परिवार के साथ रह रहा था जिससे कभी किसी को कोई परेशानी नहीं थी उस जगह पर पीड़ित के परिवार द्वारा लगभग पिछले 9 सालों से अपना गुजर-बसर कर रहे थे |