दुर्ग – दुर्ग पुलिस को शुक्रवार को ग्राम जोरातराई पुरानी शराब भट्टी के पास खंडहर में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। जिसमे पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है। महिला की हत्या उसके पति एवं प्रेमी ने किया था | पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला के शव को उतई थाना क्षेत्र के जोरातराई स्थित पुरानी शराब भट्टी के पास फेंक दिए थे ताकि पुलिस को शक न हो | शव की पहचान मृतिका के परिजनों द्वारा पूजा निर्मलकर के रूप में की |
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पूजा निर्मलकर अपने पति अविनाश झा के साथ उमदा भिलाई 3 में रहती थी. पूजा के परिजनों के अनुसार पूजा का पति अविनाश झा शादी के बाद से ही आए दिन मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता था | अविनाश अपनी पत्नी पूजा को शराब पिला-पिलाकर शराबी बना दिया था | इन्ही सब कारणों से पुलिस को सबसे पहले शक मृतिका के पति अविनाश पर हुआ और उसके निवास उमदा भिलाई 3 पर गए जैसे ही अविनाश ने पुलिस को देखा तो भागने लगा किन्तु पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया | पुलिस ने जब पूछताछ की तो अविनाश ने सारा राज उगल दिया और बताया कि उसने पूजा के प्रेमी राजू के साथ मिलकर हत्या कर शव को शराब भट्टी के पास फेक दिए थे ।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
मृतिका के पति के अनुसार घटना 23 फरवरी की है पूजा का प्रेमी भी उसी दिन उनके घर आया था फिर तीनों मिलकर खूब शराब पी और नशे में डांस करने लगे और डांस करते करते राजू और पूजा एक दुसरे के साथ अश्लील हरकत करने लगे इससे अविनाश को गुस्सा आया और राजू के साथ मारपीट की इससे राजू वहां से भाग गया इसके बाद अविनाश ने पत्नी के साथ भी जमकर मारपीट की जिससे रात में अचानक पूजा की तबियत बिगड़ गई | इसके बाद अविनाश राजू को बुलाने उसके घर गया कि पूजा की तबियत बिगड़ गई है उसे अस्पताल ले जाना पड़ेगा जब राजू अविनाश के घर आया तो देखा कि पूजा की हालत नाजुक थी फिर उसने कहा यदि अस्पताल ले गए तो पुलिस केस हो जायेगा और हम दोनों फंस जायेंगे | दोनों ने मिलकर आपस में निर्णय लिया कि पूजा को यहीं मार देते है और शव को बाहर ले जाकर फेक देंगे और उन्होंने ऐसा ही किया शराब की बोतल से गोदकर पूजा की हत्या कर दी और अगले दिन रात्रि को शव को चादर से लपेटकर ग्राम जोरातराई पुरानी शराब भट्टी के पास खंडहर में फेक दिया |
विवेचना के दौरान आरोपी अविनाश झा और राजू ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. घटना में प्रयुक्त वाहन और अन्य सामाग्री को जब्त किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया.