प्रार्थी का दोस्त ही निकला मोटर सायकल का चोर, कोतवाली पुलिस द्वारा पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया

0
1130

पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी मोहन सिंग नाग ने उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.02.2021 को बस्तर विष्वविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर से प्रार्थी का मोटर सायकल पल्सर 125 ब्लेक कलर क्रमांक-ब्ळ17ण्ज्ञज्ण्4195 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर दिनांक 12.02.2021 को थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 56/2021 धारा 379,34 भादवि0 दर्ज कर विवेचना मंे लिया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक, सउनि0 दिलीप मंडल हमराह स्टाफ आरक्षक भुपेन्द्र नेताम, मआर0क्र0 1019 आभा रंजिता लकड़ा के टीम द्वारा घटना दिनांक को चोरी कर फरार चोर का पता तलाष किया जा रहा था। पता तलाष के दौरान शहर के संदिग्ध व्यक्तियो व आसपास के व्यक्तियों से पुछताछ कर, जानकारी लिया गया। पुछताछ दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि प्रार्थी का दोस्त उक्त वाहन को चला रहा है। उक्त टीम द्वारा पतातलाष कर संदेही गुरूचरण बघेल पिता सुखदेव उम्र 28 साल निवासी बडेआरापुर स्कुलपारा थाना कोडेनार जगदलपुर से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को उक्त वाहन को घटनास्थल से चोरी करना स्वीकार किया। जिसे मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी गये सम्पत्ति को विधिवत् आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल पल्सर 125 ब्लेक कलर क्रमांक-CG17KT4195 कीमती 50,000/-रूपये को विधिवत् जप्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध उपरोक्त अपराध धारा कारित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपी से बरामदः- मोटर सायकल पल्सर 125 ब्लेक कलर क्रमांक-ब्ळ17ण्ज्ञज्ण्4195 कीमती 50,000/-रूपये।
नाम आरोपीः- गुरूचरण बघेल पिता सुखदेव उम्र 28 साल निवासी आरापुर स्कुलपारा थाना कोडेनार जगदलपुर।