ग्राम-ककरेल में आयोजित मानस गान सम्मेलन का उदघाटन मंत्री के हाथो

0
82

कुसुमकसा जय माँ शारदे युवा जन जागरण रामायण समिति व समस्त ग्रामीणों द्वारा ग्राम ककरेल में आयोजित दो दिवसीय सस्वर मानस गान सम्मेलन का उदघाटन अनिला भेड़िया केबिनेट मंत्री महिला बाल विकास व समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य अतिथि में अखिल ब्रम्हांड नायक भगवान रामचंद्र की पूजा अर्चना कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता यशराम राणा जनपद सदस्य व विशेष अतिथि पीयूष सोनी मंत्री प्रतिनिधि, बसंती दुग्गा अध्यक्ष जनपद पंचायत, पुनीत सेन उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडी ,टीकम नेताम जनपद सदस्य , राजाराम तारम जनपद सदस्य लीलेश्वरी राणा सरपंच ग्राम पंचायत रजही ,प्रकाशचंद्र कुचेरिया , भारत चुरेन्द्र थे अनिला भेड़िया का ग्राम ककरेल पहुंचने पर ग्रामीणों व आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने बाजे गाजे के साथ स्वागत कर मानस गान सम्मेलन स्थल तक लेकर आये जहाँ भगवान श्रीराम की छायाचित्र पर दीप प्रव्जलित व पूजा अर्चना कर मानस गान सम्मेलन का उदघाटन किये, अनिला भेड़िया ने मुख्य अतिथि के आसंदी से रामचरित मानस का गुणगान होने से गाँव मे भक्ति का संचार होता है , तो वही नयी पीढ़ी को सत्य के रास्ते जीवन जीने का महत्व समझ मे आता है रामायण के आयोजन से श्रीराम के आदर्श को आत्मसात करना चाहिए , साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा ब्लॉक,जिला व प्रदेश स्तर पर सार्वजनिक मानस गान का आयोजन कर रही है

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

पंचायत प्रतिनिधियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग पर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन ना होने से ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए , उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित करने के लिए जिला खनिज निधि से दो कमरा निर्माण कराने व स्कूल के पास सी सी रोड निर्माण कराने की घोषणा की , मानस गान सम्मेलन के आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री अनिला भेड़िया का शाल -श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

कार्यक्रम को पीयूष सोनी ,यशराम राणा ने भी संबोधित करते हुए रामायण से अच्छे गुण लेने की बात कही ,सरपंच लीलेश्वरी राणा ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन सनत कुमार चुरेन्द्र ने किया ,इस अवसर पर रांमहू राम चुरेन्द्र उपसरपंच ग्राम पंचायत रजही ,जय माँ शारदे युवा जन जागरण समिति के जीवन लाल भुआर्य (अध्यक्ष) सदस्यगण उमेश्वर खरांशु, विरेन्द्र, गौतम राणा, भूषण भुआर्य, भरत चुरेन्द्र, निर्भय चुरेन्द्र, डॉ सेतराम साहू, यशवंत भुआर्य, प्रकाश यामले, वासुदेव भुआर्य, हरिराम, कालूरामखुटमरिया, हुमनदास मानिकपुरी, अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य, शब्बीर खान, उदेराम सिवना, तामुराम भुआर्य, धनराज भुआर्य, खम्मनलाल खुटमरिया, सालिकराम सहित पंचगण, सैकड़ों महिला पुरुष व युवा ग्रामीण उपस्थित थे

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-03-25-at-12.22.17-PM-1024x1024.jpeg