ग्राम चिपरा में छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास अनिला भेड़िया ने की मंच निर्माण व भूमि पूजन

0
156

कुसुमकसा – अनिला भेड़िया केबिनेट मंत्री महिला बाल विकास व समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन  के मुख्य अतिथि में ग्राम पंचायत चिपरा में पांच लाख रुपयों की लागत से सी सी रोड व तीन लाख रुपयों की लागत से कला मंच निर्माण का भूमिपूजन किया गया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमारी भुआर्य सरपंच ग्राम पंचायत चिपरा ,विशेष अतिथि पीयूष सोनी मंत्री प्रतिनिधि बसंती दुग्गा अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडी पुनीत सैन उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडी, यश राणा जनपद सदस्य ,टीकम नेताम जनपद सदस्य, कोमेश कोर्राम अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी, राजाराम तारम जनपद सदस्य ,उदेराम सिवना, प्रकाशचंद्र कुचेरिया, शब्बीर खान, अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य थे

मंत्री महोदया के ग्राम चिपरा आगमन पर ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लेकर आये, कार्यक्रम का शुभारंभ धरती माँ की पूजा अर्चना कर रैली चलाकर किया गया, अनिला भेड़िया ने भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उसका लाभ उठाने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वन क्षेत्र के निवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए 61 लघु वनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है, उसका लाभ उठाए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे धान के अतिरिक्त दलहन-तिलहन फसल लें। भांठा, टिकरा जमीन पर कोदो, कुटकी, रागी आदि फसल लेकर अपनी आमदनी में बढ़ोत्तरी करें। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलना शुरू हो गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

मंत्री अनिला भेंडिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है, अनिला भेड़िया ने ग्रामीणों की मांग पर चिपरा किल्लेकोडा मार्ग पर नाले पर 2.70करोड़ रुपयों की लागत से पूल निर्माण की स्वीकृति होने की जानकारी देते हुए जल्द ही पूल का निर्माण कार्य चालू होने की जानकारी देते हुए जनपद सदस्य यश राणा की मांग पर ग्राम चिपरा में मंगल भवन निर्माण कराने की घोषणा की ,कार्यक्रम को यश राणा जनपद सदस्य, कुमारी बाई भुआर्य सरपंच ने भी सम्बोधित किया, इस अवसर पर मनोज  मरकाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) डौंडी लोहारा, अविनाश ठाकुर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौंडी, विनय देवांगन नायब तहसीलदार दल्लीराजहरा , अरुण नेताम थाना प्रभारी दल्लीराजहरा, जतिन भेड़िया, धर्मेंद्र मेश्राम, नारायण लाल, जीवराखन नेताम सहित ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे|

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-03-25-at-12.22.17-PM-1024x1024.jpeg