वार्ड पुलिस अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई मीटिंग, दिया गया निर्देश एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों पुरस्कृत किया गया

0
182

निगरानी एवं गुण्डा तत्व के व्यक्तियों पर निगरानी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए

नशाखोरी, शराब सेवन आदि संदेहास्पद जगहों पर बेहतर ढंग से कार्य किया जाए।

बिनाका मॉल में हुई चोरी एवं बाघ की खाल को पकड़ने वाली टीम को किया गया पुरस्कृत ।

शहर के लोगों से बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने पर जोर।

आज जगदलपुर पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेन्टर स्थित मावा-आलसना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार के द्वारा वार्ड पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक लिया गया। समीक्षा बैठक में वार्ड अधिकारियों को निगरानी एवं गुण्डा तत्व के व्यक्तियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निगरानी रखकर कार्यवाही करने, इसके अलावा शहर में शराब सेवन, नशाखोरी एवं मादक पदार्थो की परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही एवं शहर के लोगों से समन्वय स्थापित कर पारदर्शिता पूर्ण कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं को समाधान करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु निर्देश दिया गया हैं।

बैठक में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले वार्ड पुलिस अधिकारियों को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है।