दिनांक 27.03.2022 पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग करते ग्राम चिखलाकसा में मुखबीर के सूचना पर ग्राम पुतरवाही पहाडी कचरा गोदाम क्षेत्र मे घेराबंदी कर जुआ में रेड कार्यवाही किया गया जहा झाड़ीयो के अंदर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे जिसे पुलिस ने छापा मारा जिनमे से कई जुआरी भाग गए पर दो जुआरी को पुलिस की पकड़ में आ गए
जिनके नाम आरोपी विमल कुमार टेमरे पिता दिलिप कुमार टेमरे उम्र 36 वर्ष निवासी टाउनशीप वार्ड क्र 22 जलाराम मंदिर पास राजहरा दूसरा जुआरी ईश्वरी प्रसाद पिता स्व सुकलाल उम्र 51 वर्ष साकिन राजहरा क्वाटर नं. 08बी 3-ए टाइप राजहरा जिला बालोद को पकड़ा आरोपियो से नगदी रकम 5650 रू एवं 52 पत्ती तास एवं मोमबत्ती एवं दरी तथा मोटर सायकल 01. सीजी-07-एडी-8052, 02. सीजी-07-एलयू-8445, 03. सीजी-07-एलडब्लु-6534, 04. सीजी-07-एएल-3581, 05. सीजी-24-एस-2387, एक बिना नंबर स्कुटी जी.आर.ए.जेड.आई.ए. जिसका इंजन नंबर जे.एफ.99ई.डब्लू.0132437 किमती 03 लाख रूपये किमती 3,05,650 रूपये जप्ती किया
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
अपराध क्रमांक 0/2022 धारा 13 जुआ एक्ट में कार्यवाही की पुलिस टीम में सउनि सूरज साहू थाना राजहरा सायबर सेल बालोद से राजहरा आये आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक पुरन देवांगन, आरक्षक अकाश दुबे, आरक्षक संदीप यादव शामिल थे आरोपियों को सक्षम जमानतदार पेश करने पर 2000 हजार रूपये का जमानत मुचलका मे रिहा किया गया