किरंदुल – हाल ही में एनएमडीसी ने पीआरएसआई (पब्लिक रिलेशन सोसायटी आफ इंडिया) द्वारा आयोजित पब्लिक रिलेशन्स अवार्ड 2022 पुरुस्कार समारोह में 4 श्रेणियों में प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया है। यह पुरुस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेलंगाना सरकार के माननीय मंत्री बी. श्रीनिवास गोड़ (निषेध एवं उत्पाद शुल्क, खेलकूद एवं युवा सेवाएं, पर्यटन एवं संस्कृति) द्वारा प्रदान किया गया। सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न कंपनी एनएमडीसी की ओर से ये पुरुस्कार के. प्रवीण कुमार, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं विधि) ने सीएच श्रीनिवास राव, उप महाप्रबंधक (नैगम संचार) के साथ संयुक्त रूप से प्राप्त किए। इस अवसर पर पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत पाठक, वरिष्ठ पीआर अधिकारी एवं मीडिया से संबंधित लोग उपस्थित थे। खनन क्षेत्र में अग्रणी एनएमडीसी कंपनी ने अपनी कार्पोरेट वेबसाइट, वार्षिक रिपोर्ट, न्यूज़ लेटर का लेआउट और डिजाइन तथा सीएसआर पर कारपोरेट वीडियो के लिए सभी 4 श्रेणियों में प्रथम पुरुस्कार स्वीकार किया। मुख्य अतिथि बी. श्रीनिवास गोड़ ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की पी आर इंडस्ट्री सामाजिक जागरूकता फैलाने में बहुत बड़ा योगदान दे रही है, जो एक सराहनीय कार्य है। पीआरएसआई ने अपने 50वें सालगिरह (स्वर्ण जयंती) के उपलक्ष में अवार्ड समाहरोह का आयोजन किया। जिसका थीम “इमर्जिंग ट्रैंडस् इन माडर्न पब्लिक रिलेशन्स” रखा गया था जिसमें देश भर के प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं पैनल डिस्कशन करते हुए अपने विचारों को साझा किया। अपनी नैगम संचार टीम को बधाई देते हुए एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब ने कहा कि “एनएमडीसी की अद्वितीय ब्रांड छवि बनाने तथा हमारे हितधारकों के साथ गहन संबंध बनाने में हमारी टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया है। मीडिया एवं जनता के साथ एक मजबूत इनहाउस नेटवर्क बनाने के उनके प्रयास से प्रगति एवं राष्ट्र निर्माण में हमारे योगदान की प्रतिबद्धता को बल मिला है।