बस्तर सांसद व चित्रकोट विधायक ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को नि:शुल्क 445 साइकिल वितरण किया गया

0
78

सरस्वती सायकल योजना शिक्षा के क्षेत्र में वारदान साबित हो रहा – साँसद बैज

आज बस्तर सांसद दीपक बैज एवं चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम मुख्यमंत्री साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और बास्तानार विकासखण्ड के 149 छात्राएं व तोकापाल विकासखण्ड के 296 छात्राएं कुल 445 छात्राएं को सायकल वितरण किया।साइकिल की चाबी मिलते ही बच्चियों के चेहर खिल उठे।

वही विधायक व सांसद ने दो विकलांग छात्र सोहन कुहरामी पिता विज्जो कुहरामी कक्षा पहली प्राथमिक शाला मासापारा संकुल केन्द्र बड़े बोदेनार एवं बामन बेंजाम पिता स्व.गुलोड़ी कक्षा छटवीं माध्यमिक शाला परलमेटा संकुल बास्तानार को ट्राई सायकिल भी दिया जिससे उनकी शिक्षा एवं भविष्य सुनहरा हो सके।

इस अवसर पर सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा पहले कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी,लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। सरस्वती सायकल योजना छात्राओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने में आज वरदान साबित हो रही है।

विधायक बेंजाम ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं को स्कूल आने-जाने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए घर से स्कूल तक की दूरी कम करने साइकिल प्रदान की जा रही हैं। आज प्रदेश भर में छात्राएं साइकिल से घर से स्कूल तक की दूरी को आसानी से तय कर लेती हैं,निश्चित ही उनके लिए लाभदायक होगी। विधायक बेंजाम ने आगे कहा कि बेटियां समाज का भविष्य है,इन्हें जरूर पढ़ाये उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य में अपना एक अलग नाम बनाएं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। इस दौरान सांसद,विधायक,सहादेव नाग,रुकमणी कर्मा, बि ई ओ, ए बी ओ, बि आर सी के,समस्त प्रिंसीपल ब्लॉक तोकापाल के शिक्षक एवं छात्रायें उपस्थित रहे।