सामाजिक सद्भाव के लिए वनवासी क्षेत्र में कार्य कर रहा पाटेश्वर सेवा संस्थान का कार्य प्रशंसनीय – महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके जी

0
197

1 सितम्बर

पाटेश्वर धाम के संचालक राम बालक दास जी ने आज श्री पाटेश्वर सेवा संस्थान के सदस्यों के साथ छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके जी से सौजन्य मुलाकात की और विगत 26 फरवरी 2021 में पाटेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम जी की उपस्थिति के लिए संस्थान के तरफ से उनका धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही श्री पाटेश्वर धाम के द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी महामहिम राज्यपाल महोदया ने भी संत राम बालक दास जी से विगत दिनों पाटेश्वर धाम में हुए विशाल कावड़ यात्रा के बारे में जानकारी ली और हजारों की संख्या में कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुए लोगों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि पाटेश्वर सेवा संस्थान के द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जन जागरण का बहुत ही सुंदर कार्य चल रहा है जिसकी हम सराहना करते हैं ज्ञात हो कि सामाजिक सद्भावना के लिए समर्पित विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन 21 अगस्त को किया गया था |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4-1024x575.png

जिसमें पाटेश्वर धाम क्षेत्र एवं प्रदेश से आए हुए लगभग 1500 लोगों ने ढोकला धाम से जल लाकर श्री पाटेश्वर धाम में जलाभिषेक किया था इस तरह का क्षेत्र में यह पहला कार्यक्रम था |

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

राम बालक दास जी ने महामहिम जी से छत्तीसगढ़ में सामाजिक सद्भावना को क्षति पहुंचाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा |

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg

साथ ही आने वाले समय में पाटेश्वर धाम पुनः आने का निमंत्रण भी महामहिम जी को दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया इस सौजन्य मुलाकात के कार्यक्रम में देव लाल ठाकुर जयेश ठाकुर मोरध्वज साहू महेंद्र जायसवाल एवं सूर्यवंशी जी संत जी के साथ रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png