- मेटल माइंस यूनियन ने निदेशक को सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) बचेली के अध्यक्ष देबाशीष पॉल और सचिव आशीष यादव के नेतृत्व में मज़दूरों ने परियोजना चेक पोस्ट से पैदल रैली के रूप में प्रशासनिक भवन पहुंच कर अधिशासी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलु को ज्ञापन सौंपा और परियोजना में नियमित श्रेणी के कार्यों मे नियोजित ठेका श्रमिकों को रेगुलराइज किये जाने की मांग रखी। रैली में रंजीत परीक्षा, राजू तामो, अशोक दीक्षित, चंद्र कुमार मंडावी, प्रदीप नायक, मन्नालाल मेश्राम, महेंद्र कश्यप, शैलेन्द्र शर्मा, वेद प्रकाश कोठारी, एलएन भारद्वाज, पप्पू गहलोत, नरेंद्र वर्मा, अतुल चौहान, सूर्य वर्मा, देवेन वर्मा, सुखनाथ सेठिया, प्रीतपाल जीत सिंह, बहाउद्दीन अहमद, संतोष कुमार, इंद्र कुमार महिलांगे, सीताराम नागेश, टीएम थॉमस, जसवीर सिंह, चिंता श्रीधर, प्रदीप गोलदार, सुरेश सहारे, बसंत मंडावी, पंकू राम, श्यामल मुखर्जी, गोविंद सेठिया, अमरजीत सिंह, अनूप गर्ग, विनोद मल्लाह, सुयश देवांगन, अबसार आलम, समरथ, देवाशीष मंडावी सहित बड़ी संख्या में एनएमडीसी कर्मचारी, ठेका श्रमिक और महिला श्रमिक और युवा इंटक के सदस्य उपस्थित थे।