जगदलपुर, 25 अक्टूबर । सोमवार की सुबह तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है।
मुठभेड़ जवानों ने 3 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया, साथ ही घटनास्थल से एके-47 व एसएलआर राइफल को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के मुलगु जिले व बीजापुर के तारलागुड़ा के बीच नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर तेलंगाना पुलिस और तेलंगाना ग्रे हाउंड्स की संयुक्त टीम को जंगल में कार्रवाई के लिए रवाना किया गया था। जिसके बाद आज सुबह जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई।
यह मुठभेड़ करीब दो घंटे चली। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गए। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए। सभी जवान सुरक्षित हैं।
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि सीमा पर बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नक्सलियों को इस ऑपरेशन में बड़ा नुकसान हुआ है। सभी जवान सुरक्षित हैं। जवानों के वापस लौटने के बाद घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।