तेलंगाना में भी बन रही है कांग्रेस की सरकार : दीपक बैज

0
32
  •  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का दावा
  • बीआरएस सरकार के प्रति राज्य के लोगों में आक्रोश

जगदलपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक दीपक बैज ने दावा किया है कि तेलंगाना में कांग्रेस की आंधी चल रही है। इस राज्य के लोगों में यहां की बीआरएस सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है और लोग पूरी तरह कांग्रेस के साथ हैं। तेलंगाना में भी प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
चुनाव प्रचार के लिए तेलंगाना गए छत्तीसगढ़ पीसीसी के चीफ एवं आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार को वहां पालवंचा में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। पत्रकारों से मुखातिब दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मैंने तेलंगाना के अनेक विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार, रोड शो किया है और जन सभाएं ली हैं। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा मैं भी यहां कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। हमारे नेताओं की रैलियों, सभाओं और रोड शो में स्वस्फूर्त उमड़ी भीड़ का उत्साह बताता है कि तेलंगाना के लोग यहां की बीआरएस सरकार से पूरी तरह तंग आ चुके हैं, सरकार के कामकाज से उनमें भारी गुस्सा है। तेलंगाना के लोग उम्मीद भरी नजरों से कांग्रेस की ओर देख रहे हैं। तेलंगाना के लोगों की टूट चुकी उम्मीदों को सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही कायम रख सकती है। इस भरोसे के साथ यहां के लोग खुले दिल से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस लीडर दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान के साथ ही तेलंगाना में भी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों में कांग्रेस के प्रति काफी उत्साह है और हम 80 प्लस सीटें जीत रहे हैं। यहां भाजपा तीसरे नंबर पर रहेगी।छ्ग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने यह दावा भी किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का डब्बा गोल होने जा रहा है और इंडी गठबंधन की सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ माहौल है। लोग महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ते आपसी विद्वेष, पूंजीपति उद्योगपतियों के हित संवर्धन वाली मोदी सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चले हैं। दीपक बैज ने कहा कि लोगों के सामने कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। इसलिए तेलंगाना के लोग कांग्रेस के साथ हो लिए हैं। दीपक बैज ने संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी कांग्रेस सरकार ने बीते पांच साल के दौरान बेहतरीन काम किया है। वहां आदिवासियों, अनुसूचित जाति, ओबीसी, अल्पसंख्यकों, बेरोजगार युवाओं, किसानों, महिलाओं समेत सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई गईं। इनके चलते राज्य में खुशहाली और आर्थिक उन्नति आई है। किसान समृद्ध हुए हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों का धान पिछले खरीफ सीजन तक 2640 रु. प्रति क्विंटल की दर से खरीदती आई है। छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है, जहां किसानों को धान की सर्वाधिक कीमत दी जाती है। उन्होंने कहा कि फिर से सत्ता में आने पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार 32 सौ रुपए क्विंटल की दर से और प्रति एकड़ 20 क्विंटल के मान से धान खरीदेगी। इस बात का ऐलान हमारे नेताओं ने विधानसभा चुनाव के दौरान किया है। दीपक बैज ने कहा कि यह ऐलान मात्र नहीं है, बल्कि कांग्रेस का कमिटमेंट है। कांग्रेस जो कहती है, उसे पूरा भी करती है। हमने तेलंगाना के लोगों के लिए जो कमिटमेंट किया, उसे जरूर निभाएंगे।