भाजपा मण्डल भानपुरी में अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

0
167

भानपुरी :- भाजपा के संस्थापक, छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा मण्डल भानपुरी में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, पूर्व सांसद बस्तर दिनेश कश्यप ने अटल जी को नमन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कर छत्तीसगढ़ वासियों का मान बढ़ाया, उन्होंने आगे कहा कि अटल जी का जो सपना था कि देश के गरीब, दलित, शोषित और वंचित लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराकर ऊंचा उठाना और देश के विकास की मुख्य धारा जोड़ना आज वह सपना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है , उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अटल जी के दिखाए रास्ते पर चल कर भारत को सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाने में अपना योगदान देना है । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रुपसिंग मण्डावी, मण्डल अध्यक्ष संतोष बघेल, जनपद सदस्य भूषण गुप्ता,खुलेश्वर कश्यप, असगर खान,खितेश मौर्य, उमाकांत कश्यप,महामंत्री प्रवीण सांखला,लुदर सेठिया,शेख सिराजुद्दीन,पवन श्रीवास, लक्ष्मी, गोरा गुप्ता, घनश्याम पानीग्राही , गौरव कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, भूपेंद्र दिवान उपस्थित रहे।