दल्लीराजहरा – 15 अक्टूबर को डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई स्टील प्लांट ने लौह अयस्क समूह दल्लीराजहरा का दौरा किया। इस दरमियान उन्होंने खदान की सभी यूनियनों से भी बैठक कर मुलाकात एवं चर्चा की। इस बैठक में हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन सीटू के अध्यक्ष प्रकाश क्षत्रिय एवं कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने हिस्सेदारी की, तथा खदान कर्मियों की
समस्याओं से संबंधित ज्ञापन डायरेक्टर इंचार्ज को सौंपा। बैठक में खदान कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश क्षत्रिय ने कहा कि बोनस के मामले में प्रबंधन ने जो रवैया अपनाया है वो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इससे खदान कर्मचारी बेहद नाराज एवं आक्रोशित हैं। इसी तरह उन्होंने कहा कि वेतन समझौते में हो रहे विलंब से
कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है, इसलिए जल्द से जल्द वेतन समझौता किया जाए । आगे उन्होंने कहा कि कंपनी के घाटे की स्थिति में बंद की गई ईएल ,एफएल, इनकेसमेंट एवं पेंशन को तत्काल बहाल किया जाए । कोरोना महामारी पर चर्चा करते हुए डायरेक्टर इंचार्ज ने अतिरिक्त सतर्कता एवं सजगता बरतने का सुझाव दिया वहीं यूनियन ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कर्मचारियों की हो रही क्षति की भरपाई के लिए सभी कर्मचारियों का 50
लाख का बीमा एवं अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान तत्काल किया जाए। राजहरा माइंस हास्पिटल की खराब होती हालत का जिक्र करते हुए यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में माइंसअस्पताल में तत्काल सुधार की आवश्यकता है । यूनियन ने मांग की है कि, शिक्षा एवं चिकित्सा की जरूरत के अनुसार माइंस कर्मचारियों को भिलाई मे आवास आबंटित किया जाए । कर्मचारियों के पदोन्नति के मामले को उठाते हुए यूनियन ने कहा डीरिजर्वेशन के कारण बहुत सारे कर्मचारियों का प्रमोशन अटका हुआ है, इसका उच्च स्तर पर समाधान निकाला जाए। आगे उन्होंने कहा कि कोल इंडिया की तर्ज पर ठेका श्रमिकों का भी वेतन समझौता
एनजेसीएस में किया जाए , तथा राजहरा माइंस में ठेका मजदूरों की समस्याओं के निराकरण के लिए माइंस में ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ का गठन किया जाए । इस दौरान यूनियन ने जोर देकर कहा कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर उत्पादन में भरपूर सहयोग दे रहे कर्मचारियों के लिए डेली रीवार्ड स्कीम पुनः चालू की जाए । डायरेक्टर इंचार्ज श्री अनिर्बन दासगुप्ता ने यूनियन द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को काफी गंभीरता से सुना एवं उपस्थित अधिकारियों को अधिकांश मुद्दों जो स्थानीय स्तर के हैं उनका समाधान निकालने का निर्देश दिया, तथा कारपोरेट स्तर के मुद्दों को स्वयं उच्च स्तर पर ले जाने की बात करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि माइंस कर्मियों की मांगों को प्राथमिकता दी जाएगी । जल्द से जल्द इनका निराकरण किया जाएगा। ठेका मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा में डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा कि जो ठेकेदार ठेका श्रमिकों को कम और देरी से भुगतान कर रहे हैं उन पर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । क इस बैठक में प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर इंचार्ज के अलावा ईडी माइंस श्री मानस कुमार विश्वास, ईडी वर्क्स श्री राजीव सेहगल, मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधर महाप्रबंधक ए के साहू एवं जे एन ठाकुर सहित कई आला अधिकारी उपस्थित रहे, ज्ञानेंद्र सिंह कार्यकारी अध्यक्ष सीटू राजहरा