मंत्री कवासी लखमा के अशोभनीय बयान पर भाजयुमो भानपुरी ने किया पुतला दहन

0
90

पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयानबाजी करना कांग्रेस की संस्कार को दर्शाती है:- वेदवती कश्यप

भानपुरी/जगदलपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल भानपुरी ने कवासी लखमा मुर्दाबाद के नारे लगाकर भानपुरी मुख्य चौराहे में आक्रोश पूर्वक पुतला दहन किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने कहा की प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के ऊपर आपत्तिजनक राजनीतिक बयानबाजी करना संस्कार को परिलक्षित करती है, प्रधानमंत्री भाजपा, कॉग्रेस का नहीं बल्कि पूरे देश का प्रतिनिधित्व करता है, प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बनाए रखना चाहिए। पुतला दहन में खितेश मौर्य, अर्जुन कश्यप, कुलेश्वर कश्यप, शेख अब्बास, शेख सिराजुद्दीन, गौरव कश्यप, भाजयुमो अध्यक्ष तुलसी कश्यप, महामंत्री रामप्रसाद मौर्य, भागीरथी मौर्य ओमप्रकाश कश्यप, भूपेंद्र दिवान, केवल दिवान, घस्सू मौर्य टाकेश पटेल, अभिषेकराव, सीबू, जागेश्वर कश्यप, नरपति कुंजाम, शंकर नाग, नरेंद्र बंछोर, पवन वैध, निखिल पांडे, रितेश तिवारी, रोमू ठाकुर, रफिक खान, गोविंद, सुधीर तिवारी व पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।