विधायक चंदन कश्यप ने सरस्वती साइकिल योजना में हुए शामिल

0
185

भानपुरी l ब्लॉक में पढ़ाई में दूरी की बाधा दूर करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना अन्तर्गत शनिवार को शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांदलापाल .व कुंगारपाल में  निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। मुख्य छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप 43 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य के लिये प्रोत्साहित किया। स्कूल में अध्ययनरत बालिकाएं विधायक के हाथों साइकिल पाकर काफी खुश नजर आए। विधायक ने इस अवसर पर कहा कि पहले ग्रामीण अंचल की बहुत सी लड़कियां स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण पढ़ाई से वंचित रह जाती थी, परंतु शासन की योजना से अब बालिकाओं को दूरी की समस्या नहीं रह गई है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए समुचित शिक्षा के साथ साथ अन्य जरूरी कदम उठाने एवं कोई भी समस्या होने पर सीधे संपर्क करने को कहा,साथ ही उन्होंने शिक्षकों को भी प्रोत्साहित किया।

भानपुरी ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल बघेल. कुंगारपाल सरपंच शंकर कश्यप. सोनसिंह कश्यप. डमरू कश्यप, लछी कश्यप, अर्चित कश्यप, कमलू. पूरन मौर्य, घसु कश्यप, रघुनाथ कश्यप, सामु कोर्राम, चेरंगा कश्यप, हीराराम बघेल दुकारू कश्यप, सोसल मीडिया विधायक प्रतिनिधि  विक्की कश्यप कार्यकर्ता  शिक्षक बच्चे अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।