बेटियो की शिक्षा के लिए राह हुआ आसान विधायक चंदन कश्यप

0
102

भानपुरी। बस्तर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम रतेगा 1 और सुधापाल हाई स्कूल में 48 सायकलो का छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के हाथो वितरण किया गया सर्व प्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर कार्यकम का शुभारभ किया।

विधायक ने संबोधित करते हुए उन्होंने कहा को सरस्वती सायकल वितरण योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण योजना है पहले सिर्फ अनुसूचित जनजाति के बच्चो को ही सायकल मिलती थी जब से कांग्रेस की सरकार आई तबसे सभी वर्ग के बालिकाओं को सायकल मिली रही ही और पहले पैदल दूर दूर से बालिका शिक्षा ले आती है उन बालिकाओं को आने जाने में काफी परेशानी होती थी जिसे बच्चो की पढ़ाई में काफी दिक्कत आता था इसलिए भूपेश बघेल की सरकार ने सरस्वती सायकल योजना का शुरुवात किए है और साथ ही गणवेश भी निशुल्क वितरण किया जा रहा है जिससे बालक और बालिकाओं को पढ़ाई में कोई बाधा नहीं होगी जिसे अब हमारे बच्चे को शिक्षा लेने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है और अब बालिकाओं से कहता हु की आप अच्छे से पड़े जिससे आपके माता पिता गुरुजन गांव का नाम रोशन हो आप ऐ मत समझना की मैं एक बालिका ही कुछ नही कर सकती आपको बता दू को देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राष्ट्रीयपति प्रतिभा पाटिल, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके भी एक महिला है ऐ सभी महिला अच्छे पद पर रह सकती है तो आप भी मेहनत करे तो आप भी अच्छे पद पर जा सकते है।

इस दौरान पाली बाई श्री राम प्रमोद जोशी खगेश्वर मौर्या सो मानसून राम तुला राम पानी गिरी भूपेंद्र बघेल प्रमोद जोशी,शांति कश्यप, कवल कश्यप, दुकारू कश्यप,सोसल मीडिया विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी,विक्की कश्यप,beo, स्कूल स्टाफ, अन्य ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।