मिशन 2024 के लिए भाजपा का लोकसभा प्रवास योजना का हुआ गठन,बस्तर लोकसभा प्रवास योजना के संयोजक शिवनारायण पाण्डे बने

0
73

बस्तर लोकसभा प्रवास योजना के संयोजक शिवनारायण पांडे, सह संयोजक नरसिंह राव बने।

▪️ सोशल मीडिया की जिम्मेदारी नरेंद्र और आनंद के हाथों में

▪️ मिशन 2024 की ओर कार्य करेगी यह टीम

▪️ केंद्रीय स्तर की रहेगी इस ओर फोकस

जगदलपुर:-भारतीय जनता पार्टी ने देश भर के 144 महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों पर पार्टी को मजबूत करने के लिए लोकसभा प्रवास योजना का गठन किया है। साथ ही बीते लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली हार की स्थिति को जीत में बदलने के लिए इस ओर कार्य करने की तैयारी में जुटी हुई है।

केंद्रीय स्तर की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री देश के 144 लोकसभा सीटो पर प्रवास कर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे।प्रत्येक मंत्री एक लोकसभा सीट में 3 दिनों का प्रवास करेंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री अपने प्रभार लोकसभा क्षेत्र की निगरानी भी रखेंगे।

इस प्रवास योजना में बस्तर लोकसभा को भी रखा गया है। लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गत बस्तर लोकसभा के संयोजक के तौर पर बस्तर के वरिष्ठ भाजपा नेता शिवनारायण पांडे को जिम्मेदारी दी गयी है,वही सह संयोजक नरसिंह राव को बनाया गया है।

मिशन 2024 के लिए इस अभियान के तहत संगठन सोशल मीडिया के जरिये भी जनता तक केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पहुँचाने का प्रयास कर रही है.जिसके लिए इस टीम में सोशल मीडिया का दायित्व नरेंद्र पाणीग्राही सहित आनंद झा व अन्य के कंधों पर सौपी है।

लोकसभा स्तर पर पार्टी के हाईकमान ने कुछ इस प्रकार नियुक्तियां का रोड मैप तैयार किया है. लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, पूर्णकालिक कार्यकता, सोशल मिडिया टीम, मिडिया टीम, कानूनी टीम, केंद्र सरकार की 12 योजनाओं के लिए टीम का गठन होगा.

इस लोकसभा प्रवास योजना में कोर कमेटी में बस्तर संभाग के अनेको नेताओ को रखा गया है एवम जिले के प्रभारी व सह प्रभारी की नियुक्ति भी की गई है। साथ ही अनेको जिले के भाजपा अध्यक्ष भी शामिल हैं।

बस्तर लोकसभा प्रवास योजना में मीडिया टीम में आलोक अवस्थी, अजय सरस्वती, अमर झा , लीगल टीम में गोपाल दीक्षित,रूपेश जैन, शैलेन्द्र जोशी को रखा गया है। केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए भी टीम का गठन किया गया है जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राजपाल कसेर, सुधा मिश्रा, उज्ज्वला योजना में बी. पुष्पा राव,रीता राव,आयुष्मान भारत मे राकेश तिवारी,नरसिंह रेड्डी, जल जीवन भारत में लक्ष्मी कश्यप,गणेश नागवंशी, स्वच्छ भारत अभियान में अनिल लुंकड, सोनामनी पोयाम,सामाजिक सुरक्षा में अभिषेक बेनर्जी,त्रिवेणी रन्धारी,मातृ वंदना योजना में दीपिका शोरी,अनिल अग्रवाल, श्रम योगी मन धन में शेखर शर्मा, शुभेंदृ भदौरिया , वम नेशन,वन राशन कार्ड योजना में मनीष पारख, जसकेतु उसेंडी को रखा गया है। इस योजना में अनेको जिले के भाजपा सदस्यों की नियुक्ति की गई है।