विश्वविद्यालय ने साहसिक कार्य के लिए एनएसएस के अधिकारी व स्वयं सेवकों को किया सम्मानित

0
118

माता कर्मा महाविद्यालय गुंडरदेही के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों को हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वारा साहसिक कार्य एवं एकता शिविर में भाग लेने के लिए सम्मानित एवं पुरस्कृत किए। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी के के सिन्हा को साहसिक शिविर हाटकोटी खरपतवार हिमाचल प्रदेश में हिस्सा लेने के लिए एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक बालोद जिले के जिला संगठक डॉ लीना साहू को राष्ट्रीय एकता शिविर 23 वां राष्ट्रीय युवा उत्सव लखनऊ उत्तर प्रदेश में हिस्सा लेने के लिए ,स्वयंसेवक जितेश वरी यादव को राष्ट्रीय एकता शिविर भावनाथ जूनागढ़

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

गुजरात में हिस्सा लेने के लिए, गीतांजलि सिन्हा को साहसिक शिविर स्पोर्ट्स धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में हिस्सा लेने के लिए, रेणुका नेताम को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर रांची झारखंड में हिस्सा लेने के लिए ,उद्धव साहू को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर आगरा उत्तर प्रदेश में हिस्सा लेने के लिए, सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डॉ अरुणा पलटा एवं समन्वयक डॉक्टर आरपी अग्रवाल के हाथों सम्मानित एवं पुरस्कृत हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य एम एल देशमुख एवं समस्त प्राध्यापक गण व स्टाफ हर्ष व्यक्त करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी के के सिन्हा एवं स्वयंसेवकों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दिए।