खदान मुख्य महाप्रबंधक द्वारा राजहरा क्वारी में डस्ट सप्रेशन के लिए नए टेंकर फिलिंग पॉइंट का उद्घाटन

0
839

दल्लीराजहरा: शुक्रवार को खदान मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार द्वारा राजहरा क्वारी में डस्ट सप्रेशन के लिए नए टेंकर फिलिंग पॉइंट का उद्घाटन किया गया । इस समारोह में मुख्य रूप से जीसी वर्मा, पीएम सिरपुरकर  उपस्थित थे । 
खदान क्षेत्र में डस्ट से बचाव के लिए टेंकर द्वारा निरंतर पानी का छिड़काव किया जाता है, जिसके लिए राजहरा डेम साईट पम्प हाउस से पम्पिंग द्वारा लगभग 800 क्यू मीटर पानी लगता था जिसके लिए प्रतिदिन 24 -25 घंटे पम्पिंग की आवश्यकता पड़ती थी, जिसे टेंकर द्वारा बंकर के पास से भरा जाता था जो की राजहरा क्वारी से 2 किलोमीटर की दूरी पर है । एक ही फिलिंग पॉइंट होने की वजह से टेंकरों की लाइन लग जाती थी, तथा उन्हें टेंकर भरने के लिए काफी समय इंतजार करना पड़ता था । इस समस्या को देखते हुए, राजहरा महा-प्रबंधक पीएम सिरपुरकर के मार्ग दर्शन में सिविल विभाग द्वारा क्वारी से डीवाटरिंग किये जा रहे पानी का उपयोग करते हुए एक नए फिलिंग पॉइंट का निर्माण किया गया, इसमें क्वारी से निकलने वाले डीवाटरिंग पानी लगभग 400 क्यू मी का उपयोग डस्ट सप्रेशन कार्य में किया गया ।  इस कार्य से डेम साईट पम्प हाउस के पम्पिंग में 5 – 6  घंटे की कमी आई साथ ही प्रतिदिन 5685 रूपये की बचत हुई ।

 
इस उद्घाटन समारोह में खदान प्रबन्धक राकेश सिंह ,उत्पादन प्रबंधक प्रवीण राय ,सहायक महा प्रबंधक आरके गर्ग , उपमहा प्रबंधक एस आर बास्के ,सिनियर मैनेजर आरके शर्मा, व्हीके पटले, डीके देवांगन, व्ही के सिन्हा, टेमन सिंह ठाकुर, शिव चरण ठाकुर, अवध राम, दीपक, टोमन, हरीश देवांगन, रतन लाल, राजेश भुआर्य, महेंद्र लौतरे, धीरज, एवं महेश्वर उपास्थित थे ।