दल्ली राजहरा में सी एस एम सी एल की वेबसाइट से ऑनलाइन शराब ऑडर करने पर आपको घर पहुंचा कर मिलेगी छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गयी है। ग्रीन जोन में होम डिलीवरी की शुरुआत के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने रेड जोन और आरेंज जोन में भी शराब आनलाइन मंगा सकेंगे। csmcl.in की वेबसाइट में इसकी सूचना लगातार प्रसारित हो रही है कि 8 मई से सुबह 8 बजे से आनलाइन आर्डर लोग भी शराब की कर सकते हैं।हालांकि होम डिलीवरी की शर्त ये है कि बिना आधार कार्ड के शराब की होम डिलीवरी सेवा उपलब्ध नहीं होगी। घर शराब लेकर पहुंचने वाला डिलीवरी ब्वाय पहले आपका आधार देखेगा और फिर सही पाये जाने पर ही आपको शराब की बोतल थमायेगा। दरअसल छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से जो होम डिलीवरी पोर्टल बनाया है, उसमें भी ग्राहक रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता कर दी गयी है।आधार कार्ड को दर्ज करने के बाद ही होम डिलीवरी की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। आधार कार्ड में दर्ज नाम के अनुरूप ही नाम दर्ज करना होगा, आधार कार्ड नंबर और जन्मतिथि को पूरा अंकित कर ही प्रोसेस आगे बढ़ेगा और होम डिलीवरी के वक्त डिलीवरी ब्वॉय के द्वारा आपसे ओटीपी प्राप्त कर डिलीवरी करेगा |
इस मोबाइल अप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है इसके लिए प्ले स्टोर में CSMCL टाइप करना पड़ेगा फिर डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल और पासवर्ड डालना है उसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करना है उसके बाद जैसा की आधार कार्ड में डिटेल है उसके अनुसार नाम , संख्या , जन्म तारीख, मोबाइल न , डिलीवरी का पूरा पता , जिला , पिन कोड डालने के बाद रजिस्टर करे फिर आपको कौन सी शराब चाहिए उसका ब्यौरा दे |
आपके एड्रेस के आधार पर जब डिलीवरी बॉय आएगा तो आपके मोबाइल में एक OTP आएगा जिसे उस बॉय को बताना है और शराब की कीमत + 120 रुपये उसका डिलीवरी चार्ज आपको देना होगा |
आर्डर के लिए इस लिंक को क्लिक करें
http://csmcl.in/register/