- छग-महाराष्ट्र के सीमावर्ती जंगल में चल रही मुठभेड़
अर्जुन झा
जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के जंगलों में फोर्स और नक्सलियों की मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे जंगल में चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ बीजापुर जिले के फरसेगढ़ इलाके में चल रही है। बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी और एसटीएफ की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान आज 9 फरवरी को अल सुबह नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत मोर्चा सम्हाल लिया और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया। फरसेगढ़ इलाके के जंगल में नक्सलियों के साथ करीब साढ़े तीन घंटे से मुठभेड़ चल रही है। ऎसी खबर है कि अब तक कई नक्सली मारे जा चुके हैं और उन्हें भारी नुकसान भी पहुंचा है। जहां मुठभेड़ चल रही है, वह इलाका छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है। महाराष्ट्र पुलिस और वहां तैनात सुरक्षा बलों को भी इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए अलर्ट कर दिया गया है। महाराष्ट्र में सीमावर्ती इलाकों को वहां की पुलिस और फोर्स ने सील कर दिया है। बचे खुचे नक्सलियों के महाराष्ट्र भागने की गुंजाईश जरा भी नहीं रह गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा, कांकेर, कोंडागांव आदि जिलों में भी तगड़ी घेराबंदी की गई है। मुठभेड़ वाले इलाके ने नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी सक्रिय है और माना जा रहा है कि मुठभेड़ में इसी कमेटी से जुड़े नक्सली शामिल हैं।