गांव के दबंगों ने जबरदस्ती मंगतू दुग्गा के 20 साल से कब्जे भूमि पर कर दिया धान की बोआई

0
198

पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने पहुंचा तहसीलदार कार्यालय

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर

नारायणपुर जिला के थाना क्षेत्र भरंडा के खड़कागांव का मामला है जहां पर गांव के कुछ दबंगों के द्वारा मंगतू दुग्गा के 20 वर्षो से अधिक समय तक खेती करने वाले भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर बोआई कर दिया है जिसकी शिकायत करने पीड़ित परिवार जब थाना भरंडा में पहुंचा थानेदार ने जमीन का मामला बताकर तहसीलदार को मामले की जानकारी देने को कहा जिसके बाद तहसीलदार को इसकी सूचना दिया गाय है मंगतू बताते है यह भूमि बंजर और पानी से कटकट कर बहने वाला था , जिसको लगभग 20 वर्षो में लाखों रुपए खर्च करके उक्त भूमि को खेती करने योग्य बनाकर खेती कर रहा था और परिवार का जीविका खेती से ही चलता है परंतु दिनांक 31.05.2021 दिन सोमवार को गांव के दबंग रामसाय दुग्गा, गागरू दुग्गा,फगनू दुग्गा,शंभूनाथ गावड़े,सिंगलू उसेंडी,सुक्कू दुग्गा और राजमन कुमेटी के द्वारा मंगतू दुग्गा के कई वर्षो से खेती करने वाले भूमि पर जबरदस्ती ट्रैक्टर लाकर बोआई कर दिया है , मंगतू दुग्गा से मिली जानकारी के अनुसार 30.05.2021 दिन रविवार को बोआई के तैयारी के लिए जेसीबी लगाकर कुछ समतल करने का काम भी करवाया था साथ ही गोबर खाद भी डाला था ,और मंगतू ने बताया कि इन दबंग व्यक्तियों के द्वारा पिछले 2 महीने से परेशान किया जा रहा है और इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराने से और किसी को शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई है जिसके कारण पीड़ित परिवार डरा हुआ है न्याय की गुहार लगाने थाने से लेकर तहसीलदार तक पहुंच चुका है जिसमें अब तक पीड़ित परिवार को केवल न्याय मिलने के आश्वासन प्राप्त हुआ है।