बालोद
बालोद जिले के एक निजी आईटीआई केंद्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जहां शुरुआती सत्र में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे जहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कोरिया में हुई क्रॉस वोटिंग को भूपेश बघेल का षड्यंत्र बताया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश गुटबाजी मे टि.एस. सिहदेव को गिराने के लिए वहां पर क्रॉस वोटिंग की है पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र को प्रमुखता से ले उन्होंने कहा की यहां पर बैठक व्यवस्था स्वागत इत्यादि को लेकर चर्चा होती है तो यह जान ले की भाजपा को और जानने की आवश्यकता है उन्होंने कहा की अटल जी कहते थे मुझे सारे पद से हटा दो मुझे कार्यकर्ता पद से नहीं हटा सकता है कार्यकरता ही भाजपा की मुल पुंजी है
उन्होंने कहा की 2500 रुपए के धान खरीदी के बाद जो अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान होगा और जो पीढ़ी को नुकसान होगा उसका अंदाजा कौन लगाएगा किसान की बात करती है कांग्रेस, भाजपा यहां 5 लाख कनेक्शन से 50 लाख तक ले गई मगर आज लाखो आवेदन पेंडिंग हैं भूपेश की तीसरी पीढ़ी आ जायेगी तब किसानों के दिन अच्छे नहीं होंगे।
15 सालों में भाजपा सरकार मे खाद की कभी कमी नहीं हुई है भूपेश बघेल बताए कब खाद मंगाए कितना मंगाए बता तो दे आखिर बहस क्यों नहीं रखते हर बात के लिए दिल्ली जिम्मेदार कैसे वर्ष 2018 – 19 में 11 लाख टन धान 1400 रुपए में बेचा गया किसान के अधिकार पर डकैती की गई है दो मूह वाली ये भूपेश बघेल की सरकार है, 40 प्रतिशत आदिवासी किसानों की मृत्यु हो गई है यहां कर्ज पर कर्ज ले रही है सरकार कर्ज के ब्याज के लिए कर्ज, कर्जा माफी के लिए कर्ज।
एटीएम वाली भूपेश सरकार
ढाई ढाई साल का मामला है थोड़ा सा कोताही हुई तो पद जा सकता है दिल्ली को खुश रखो एटीएम की तरह कार्य करो सुना है सोनिया गांधी से फोन के माध्यम से प्रदेश की जानकारी ली मुझे लगता है की जानकारी नहीं ली गई पूछा गया की उत्तरप्रदेश में चुनाव के लिए पैसे भेजवाए के नहीं असम में पैसा कम भेजवाए थे तो इसलिए हार गए।
बालोद का दुर्भाग्य जहां हुई आत्महत्या
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां की सरकार गरीबों की हितैषी सरकार नहीं है चाहती तो प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरा कराने के लिए कर्ज ले सकती है परंतु उन्होंने कर्ज नहीं लिया और बालोद के लिए दुर्भाग्य की बात है कि आवास योजना को लेकर पहली बार यहां से आत्महत्या का मामला सामने आया है।
हर आयोजनों में हो भाजपा की सक्रियता
सांसद मोहन मंडावी ने कहा की हम एक परिवार हैं और सभी को पार्टी की रीति नीति से अवगत कराने यहां पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है यहां हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ हमे आगे बढ़ना है तभी पार्टी एकजुट होकर कार्य करना है उन्होंने कहा की गांव गांव हर आयोजनों में पार्टी के व्यक्तियों की सहभागिता होना चाहिए।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
छत्तीसगढ़ के पैसे से चल रहा देश का कांग्रेस
प्रदेश मंत्री एवं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने कहा की कांग्रेस का नाम आज भी इंडियन नेशनल कांग्रेस रखा है इसका कोई हिंदी नाम नहीं है इस स्थापना में कोई किसी प्रकार का लक्ष्य ध्येय सांस्कृतिक उद्देश नहीं था उस समय कांग्रेस को आजादी का मंच मानकर सबने इसके साथ मिलकर लड़ाई लड़ी गई, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के बारे में कहा की यहां पर भाजपा सत्ता के लिए नहीं लड़ती इस पार्टी ने हिंदुत्व और राष्ट्रहित के लिए राजनैतिक विकल्प के रूप में काम करते हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की आज भाजपा को देखकर हिंदुओं को साधने यहां पर जगह जगह मंदिर जा रहे हैं और जनेऊ पहन रहे हैं उन्होंने कहा की यहां पर छत्तीसगढ़ के पैसे से पूरा देश का कांग्रेस चल रहा है।
अंतिम सत्र में नेता प्रतिपक्ष ने किया संबोधित
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अंतिम सत्र को संबोधित किया उन्होंने कहा की यहां पर हमे भाजपा को समझने से पहले भाजपा के इतिहास को समझना अनिवार्य है उन्होंने कहा की संघ की उत्पत्ति कैसे हुआ कैसे पंडित श्यामाचरण मुखर्जी जिन्हे भारत सरकार में उद्योग मंत्री बनाया गया था जिसके बाद उन्हें महसूस हुआ की इस सरकार में धर्म संप्रदाय सुरक्षित नहीं है और इस सरकार में रहते हुए नेहरू जी का विरोध कर पाना असंभव हैं फिर उन्होंने एक ऐसी पार्टी की स्थापना की जो जात पात धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर काम करें तब से आज हम सब संघर्षों के बाद इस मुकाम पर हैं।
भारत का बढ़ता सुरक्षा समर्थ विषय पर संदीप शर्मा ने भारत की सामरिक शक्तियों एवं विश्व में एक शक्तिशाली देश के रूप में भारत उभरा और हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नेतृत्व में अटल जी द्वारा प्रतिबंधों के बावजूद पोकरण विस्फोट से परमाणु शक्ति संपन्न भारत व मोदी जी के नेतृत्व में आधुनिक हथियारों से लैस तीनों सेना अधिक शक्तिशाली देश के रूप में विश्व में उभर कर आई है |
आत्मनिर्भर भारत विषय को लेकर प्रदेश प्रवक्ता भाजपा नीलू शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौर में भी भारत स्वयं 130 करोड़ जनता को सुरक्षित रखते हुए पूरे विश्व के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराते हुए अन्य देशों को भी सहयोग दीया यह सबसे बड़ा उदाहरण आत्मनिर्भर भारत का है यह भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के हाथों में ही संभव है |
कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया समाज पर अपना विस्तृत उद्बोधन आईटी सेल प्रदेश कार्यालय प्रभारी अभिजीत पांडे ने दिया
इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, प्रदेश मंत्री राकेश यादव यशवंत जैन पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू राजेंद्र राय बालमुकुंद देवांगन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा लीला शर्मा प्रशिक्षण प्रभारी देवेंद्र जयसवाल सह प्रभारी नरेश यादव त्रिलोकी साहू राकेश छोटू यादव सहित सभी जिले के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारी प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी कमलेश सोनी नियंत्रक सूर्य देशमुख सभी ने प्रभारी शरद ठाकुर राजीव शर्मा लोकेश श्रीवास्तव आदि व्यवस्था प्रभारी सहित 210 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण के प्रथम दिवस हिस्सा लिया |