दल्ली राजहरा की सफाई व्यवस्था लचर, लोग त्रस्त

0
32
  • सड़कों पर फैल रहा है गंदा पानी, लोग हो रहे बीमार

दल्लीराजहरा नगर पालिका सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर नही हैं, नाली की व्यवस्था न होने के कारण गंदा पानी सड़क में बह रहा है। खटाल का गंदा पानी भी सडको में बह रहा हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही हैं | वार्ड नं 16 में पानी के निकासी के लिए न तो कोई नाली बनाया गया, न तो रिटर्निंग वॉल का निर्माण कराया गया है गंदा पानी निकालने की किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं किया गया हैं। बारिश में भी सबसे अधिक दिक्कतें नाली का गंदा पानी एवं लाल मिट्टी से सड़क पट जाती है जिससे आने जाने बाइक सावर, साईकिल चालक गिर भी चुके हैं | गंदे- पानी के सड़क पर आ जाने से लोगों को आने जाने में भी दिक्कते हो रही हैं | नगर पालिका के अधिकारियों के आँखों में पट्टी बंधा हुआ हैं | यहीं नहीं वार्ड वासियों के साथ वार्ड पार्षद सौह्दरा ठाकुर ने लोगों साथ शिकायत भी किया गया था | इससे बाद भी नगर पालिका ध्यान देने का नाम नहीं हैं सडको में गन्दगी के चलते संक्रामक रोगों का खतरा मंडरा रहा हैं | मच्छरों का डेरा बना हुआ हैं | सड़को से आ रही बदबू से आम लोगो का जीना बेहाल हो रहा हैं |