- कोपागुडा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को लेकर कांग्रेस करेगी 21 को पदयात्रा
नगरनार आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरनार की ग्राम पंचायत मारकेल-1 में कोपागुडा में एनएमडीसी द्वारा बनाए जाने वाले सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को भाजपा सरकार द्वारा निरस्त किए जाने, विनिवेशीकरण के नाम पर निजीकरण, स्थानीय युवाओं के रोजगार को लेकर आगामी 21 दिसंबर को पहले चरण की विशाल पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी। पदयात्रा में कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल होंगे।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में 22 एकड़ जमीन खूंटपदर में जमीन आबंटित की गई थी जिस पर एनएमडीसी की साफ प्रतिक्रिया आई थी कि हम अस्पताल नहीं बनाएंगे। एनएमडीसी ने वादा किया था कि अस्पताल हम बनायेंगे किंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार उस प्रोजेक्ट पर पूर्णतः ग्रहण लगा चुकी है। कुल मिलाकर यह सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी विशाल पदयात्रा करेगी। पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि सरकार ने बस्तर के लोगों को सिर्फ छलने का ही कार्य किया है। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर यह सरकार पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हो चुकी है।आगामी 21 तारीख को कांग्रेस पार्टी खूंटपदर के कोपागुडा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की मांग व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नगरनार से खूंटपदर व खूंटपदर से लेकर जगदलपुर तक की विशाल पदयात्रा करेगी। बैठक में वीरेंद्र साहनी, ब्लॉक अध्यक्ष लैखन बघेल, राजेश कश्यप, सहदेव नाग, संतोष सेठिया, संजय मसीह, प्रभुदास, राजेंद्र बघेल, बलराम कोकदु, जालंधर बघेल, विजय सिंग, विजय बिसाई, सीताराम कश्यप, देवीसिंह बघेल, रामाधार, समिधा,चैतराम, रूपमती, अमित पांडेय, एमानुएल, साहिल हियाल, विनोद सेठिया, सुकलधर नाग, शोभाराम, रूपनाथ आदि मौजूदा रहे।