नगर पंचायत चिखलाकसा मे संकुल स्तरीय अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन

0
153

नगर पंचायत चिखलाकसा अंतर्गत संकुल केन्द्र के जनपद प्राथमिक शाला चिखलाकसा क्र.1 मे एक दिवसीय प्रशिक्षण अंगना मा शिक्षा 2.0 सह मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें आंगनबाड़ी से कक्षा दुसरी कक्षा मे अध्ययनरत बच्चों तथा उनकी माताओ को घर मे रहकर बच्चों को खेल- खेल में शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रशिक्षण सह मेले का आयोजन कर उन्हे शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया गया

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

मेले मे विभिन्न प्रकार के स्टाल जैसे गणित पूर्व तैयारी, बौद्धिक विकास हेतु पेपर फोल्ड, घर में फल और सब्जियों के माध्यम से शिक्षा, पढ़ना, चित्र वाचन रंग भरो आदि गतिविधियों के काउंटर तैयार कर प्रदर्शन किया गया साथ ही उपस्थित माताओं की प्रतियोगिता आयोजित कर उत्कृष्ट माता का चयन कर स्मार्ट माता चुना गया संकुल समन्वयक सुरेन्द्र कुमार थूल के मार्गदर्शन में जनपद प्राथमिक शाला चिखला कसा क्रमांक एक में मंगलवार को हुए इस मेले में 5 से 8 वर्ष तक के बच्चों को और उनकी माताओं को मेला में शामिल किया गया मेले में कुछ 9 काउंटर, थे जिस पर सभी बच्चे उनकी माताओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा लिया एवं सहभागिता दिखाई श्रीमती राधिका पटेल एवं श्रीमती मानकी को स्मार्ट माता का खिताब मिला कार्यक्रम का सफल संचालन कमलेश्वरी साहू द्वारा किया गया अध्यक्षता कर रहे संकुल समन्वयकसुरेंद्र थुल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीखी मसिया अध्यक्ष नगर पंचायत एवं विशेष अतिथि पार्षद कुंती देवांगन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेणुका उईके, चंद्रप्रभा बढ़ई , नोमस ठाकुर का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का आभार संगीता यादव के द्वारा किया गया

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-03-25-at-12.22.17-PM-1024x1024.jpeg