बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में बस्तर जिले से 1505 शिक्षार्थियों ने दी परीक्षा

0
66

जगदलपुर 31 मार्च 2022 – पढ़ना-लिखना अभियान अन्तर्गत महापरीक्षा अभियान में तपती गरमी के बावजूद भी बस्तर जिले में परिक्षार्थियोें ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। राज्य साक्षरता कार्यालय रायपुर द्वारा संचालित बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम द्वितीय चरण के तहत गत 30 मार्च को जगदलपुर विकासखंड के 3 परीक्षा केन्द्रों से 85, दरभा विकासखंड के 54 परीक्षा केन्द्रों में कुल 979, बास्तानार विकासखंड के 73 परीक्षा केन्द्रों से 311 तथा लोहंडीगुड़ा विकासख्ंाड के 22 परीक्षा केन्द्रों से 130 शिक्षार्थी सम्मिलित हूुए। जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, प्राचार्य डाईट बस्तर सुषमा झा, जिला नोडल अधिकारी संजय मिश्रा, के कुशल मार्गदर्षन में निर्देषों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराया गया। इससे पूर्व प्रथम चरण में भी विकासखंड दरभा से 2 हजार 129 शिक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

महापरीक्षा सम्पन्न कराने में विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी जगदीश पात्र, दरभा द्वारा विषेष प्रयास किया गया। जिससे अधिक से अधिक शिक्षार्थी परीक्षा मे सम्मिलित हो सके। परीक्षा के दैारान खंड षिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय, डाईट बस्तर से नोडल अधिकारी तथा व्याखाता चन्द्रकांत पानीग्राही, बीआसी समलुराम कष्यप, सहित समस्त संकुल समन्वयकों द्वारा सघन मॉनिटरिग की गयी।